कोरोनाजयपुर

कोरोना काल में मानवीय तरीके से पूरे करें राजस्व लक्ष्य

आरटीओ-डीटीओ को निर्देश, सड़क पर नजर न आए इंस्पेक्टर राज

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए राजस्व संग्रह के विभागीय लक्ष्यों को पूरा करने में व्यावहारिक एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाए।

सड़क पर इंस्पेक्टर राज दिखाई नहीं देना चाहिए। किसी भी हाल में ऐसे व्यवहार नहीं करें जिससे आम व्यक्ति, ट्रक, टेक्सी-बस चालक को परेशानी का सामना करना पड़े। इसके अलावा नए मोटर व्हीकल एक्ट में अत्यधिक बढ़ चुकी जुर्माना राशि में व्यावहारिकता के आधार पर क्या संशोधन किया जा सकता है वे इसकी समीक्षा भी कराएंगे।

खाचरियावास ने सोमवार को परिवहन भवन में विभाग के आरटीओ एवं डीटीओ को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ये निर्देश प्रदान किए कि टारगेट के नाम पर किसी को आमजन को परेशान करने की छूट नहीं दी जाएगी। अभी मार्च दूर है और कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ है। लोगों के पास रोजगार का संकट है, ट्रासपोर्टर्स की हालत भी अच्छी नहीं है। ऐसे में सरकार आमजन को राहत देने का काम कर रही है।

विभाग के राजस्व लक्ष्य पूरे करने की कोशिश की जानी चाहिए लेकिन वर्तमान समय में विशेष परिस्थितियों के कारण अधिकारियों का व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाना बहुत जरूरी हो गया है। नए एमवी एक्ट में कई प्रावधानों में जहां और समीक्षा कर राहत दी जा सकती है, वे इसके लिए प्रयास करेंगे।

उन्होंने सभी आरटीओ, डीटीओ को निर्देश दिए कि प्रदेश में कोई भी बस बिना परमिट नहीं चलनी चाहिए। टेक्सी या जीप में अनुमति से ज्यादा सवारी नहीं चलनी चाहिए। आरसी एवं लाइसेंस को डाक द्वारा भेजे जाने की व्यवस्था में खामियां और अनावश्यक देरी की शिकायत पर कहा कि इस व्यवस्था को खत्म किया जाए।

Related posts

प्रतिभा और योग्यता (talent and ability) के बावजूद प्रतियोगी परीक्षा (competitive examination) में पिछड़ जाने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष मौका (special opportunity) लेकर आया ‘BharatCET’ एप

admin

जी क्लब गोलीकांड के आरोपी तीन बदमाश ​आगरा से गिरफ्तार, जयपुर लाते समय भागने की कोशिश की तो हुई गोलबारी

admin

पत्रकार वार्ता (press conference) में मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) ने सरकार वापसी (return of the government) का खाका खींचा

admin