जयपुरस्वास्थ्य

राजस्थानः सीएम भजनलाल शर्मा को हुआ कोरोना, हुए क्वारंटीन

महामारी ने अब भी भारत का पीछा नहीं छोड़ा। कोविड-19 के मरीज अब भी सामने आ रहे हैं और इन दिनों तो इस बीमारी से ग्रसित कई मरीज सामने जा रहे हैं। ज्यादातर मरीज हल्के खांसी-जुकाम और बुखार से पीड़ित दिखाई दे रहा है। राजस्थान भी बदलते मौसम के दौर में कोराना से अछूता नहीं रहा है। यहां भी कोविड के मरीज बढ़ने लगे हैं। इस बार तो राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सीएम ने खुद कोविड-19 पॉजिटिव की जानकारी दी है और कहा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह आइसोलेड हैं।
कार्यक्रमों में वर्चुअल रूप से होंगे शामिल
राजस्थान के सीएम ने कोरोना पॉजिटिव की सूचना एक्स (पूर्व में द्विटर) पर पोस्ट कर दी। सीएम भजनलाल शशर्मा ने कहा कि एक स्वास्थ्य समस्या के कारण उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, जिसमें कोविड परीक्षण के सकारात्मक परिणाम मिले। उन्होंने कहा कि मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और डॉक्टरों की सलाह का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं और आने वाले सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लूंगा।
स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


गहलोत ने की जल्द स्वास्थ्य की कामना
भजनलाल शर्मा के कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके जल्द स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना मिली, मैं उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Related posts

बिहार चुनावः नीतीश के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर बढ़ रही है सत्ता की तरफ

admin

राजस्थान में कृषि उत्पाद प्रसंस्करण (Agriculture products processing) में 617 प्रोजेक्ट्स पर 1255 करोड़ का निवेश (Investment) , 119 करोड़ का अनुदान (Subsidy) मंजूर

admin

राजस्थान (Rajasthan) में नशा मुक्ति (drug de-addiction) के लिए नई कार्ययोजना (New action plan) होगी लागू

admin