अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरराजनीतिश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

कोविड ग्रस्त विधायक पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान

जयपुर। राज्यसभा चुनाव के समय यदि कोई विधायक कोरोना संक्रमण से ग्रस्त है या उनका किसी अस्पताल मे इलाज चल रहा है तो वे पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित विधायकों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए मतदाता को रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन करना होगा।

रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रकरण की वास्तविकता का आंकलन कर ऐसे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट पेपर जारी हो सकेंगे। ऐसे मतदाताओं को अपना पोस्टल बैलेट रिटर्निंग अधिकारी को मतगणना दिनांक 18 जून को शाम 5 बजे तक भेजना होगा।

Related posts

सरकार के 3 साल पूरे होने (completion) पर भाजपा (BJP) ने साधा निशाना, कहा गहलोत सरकार (Gehlot govt.) झूठे वादे (false promises) करके सत्ता में आई, जनता की हर परीक्षा में हुई फेल (failed)

admin

जब-जब राजे (Vasundhara Raje) ने आवाज उठाई, सरकार (government) हरकत में आई

admin

5 दिवसीय महापर्व का दूसरा दिन रूप चतुर्दशी (Roop Chaturdashi) या नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi), यम(Yama)से प्रार्थना करें कि परिवार किसी में अकाल (premature death) मौत ना हो

admin