धर्महैदराबाद

सुर्खियों में छोटी-छोटी गइयां… खास हैं इस नस्ल की गायें, जिन्हें पीएम ने खिलाया चारा

ये गायें पुंगनूर नस्ल की हैं और आंध्र प्रदेश से ताल्लूक रखती है। इनकी हाइट सिर्फ ढाई से तीन फीट तक होती है। पुंगनूर नस्ल का बछड़ा या बछिया जब पैदा होती है तो उसकी हाइट महज 16 इंच से 22 इंच तक होती है। ये गाय अत्यधिक पौष्टिक दूध देती है।
पीएम मोदी ने मकर संक्रांति के मौके पर बीते दिन गायों को चारा खिलाया था। ये गायें अपनी नस्ल और हाइट को लेकर चर्चा में रहती हैं। जैसे ही इनकी तस्वीरें सामने आईं, हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर ये गायें किस नस्ल की हैं। सोशल मीडिया पर भी इनकी काफी चर्चा हुई। बताते चलें कि ये गायें पुंगनूर नस्ल की हैं और आंध्र प्रदेश से ताल्लूक रखती है। इनकी हाइट सिर्फ ढाई से तीन फीट तक होती है। पुंगनूर नस्ल का बछड़ा या बछिया जब पैदा होती है तो उसकी हाइट महज 16 इंच से 22 इंच तक होती है। ये गाय अत्यधिक पौष्टिक दूध देती है।
एक से पांच लाख रुपये में मिलती है एक गाय
दूध 8 फीसदी वसा के साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है। इसका दूध कई तरह की बीमारियों के खिलाफ कारगर होता है। ये गाय प्रतिदिन 3 से 5 लीटर दूध देती है। हालांकि, बात करें इसकी कीमत की तो एक गाय एक से पांच लाख रुपये में मिलती है।
विलुप्त होने के कगार पर है गाय की ये नस्ल
ये गाय ज्यादा चारा नहीं खाती। इन्हें प्रतिदिन महज 5 किलो की चारा डालना होता है। गाय की इन सब खासियतों के बीच परेशान करने वाली बात ये है कि ये नस्ल विलुप्त होने के कगार पर है। इसको देखते हुए आंध्र प्रदेश में इसके संरक्षण पर काम चल रहा है। जिसके परिणाम काफी सकारात्मक बताए जा रहे हैं।

Related posts

तेलुगु सिनेमा में सनसनीखेज साजिश ! इस फिल्म के लिए हटा दिए गए सुपरहिट ‘हनुमान’ के शोज

Clearnews

बसंत पंचमी पर करें मां सरस्वती का पूजन, 14 फरवरी को 6 घंटा 44 मिनट है पूजा का मुहूर्त

Clearnews

करवा चौथ है आज, जानिए पूजन के लिए शुभ मुहूर्त..

Clearnews