क्रिकेटदिल्ली

‘बहुत पैसा आ जाता है तो…’ कपिल देव के बयान से मच सकता है बवाल

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम को काफी आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ रहा है। टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी टीम के खिलाड़ियों पर ठीकरा फोड़ दिया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में अजीबोगरीब उठा-पटक देखने को मिली। इसका भुगतान मेहमानों को हार से करना पड़ा। अब सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर पहुंच चुकी हैं। हार के बाद टीम को काफी आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ रहा है। 1983 विश्व कप विजेता कपिल देव ने भी इंडियन प्लेयर्स पर गुस्सा निकाल दिया है। पूर्व कप्तान ने इंडियन प्लेयर्स की चुन-चुनकर गलतियां गिना दी हैं।
स्टार बल्लेबाजों के बिना उतरी टीम
दूसरे वनडे में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इस मैच में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को तबज्जो दी गई। ईशान किशन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा नहीं छू सका। टीम इंडिया 200 रन के भीतर ही सिमट गई, जवाबी कार्यवाही में मेजबान टीम ने 36.4 ओवर में 182 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। कपिल देव का मानना है कि इंडियन प्लेयर्स पैसे के अंहकार में डूब चुके हैं।
पैसा आने के बाद अहंकार आ जाता है- कपिल देव
कपिल देव ने कहा, ‘आपको किसी से राय लेने की जरूरत नहीं। मेरा मानना है कि एक अनुभवी व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है। कभी-कभी बहुत ज्यादा पैसा आता है तो अहंकार आ जाता है। इन खिलाड़ियों को लगता है कि उन्हें सब पता है, यही अंतर है। मैं कहूंगा कि अभी बहुत सारे खिलाड़ी हैं जिन्हें मदद की जरूरत है। सुनील गावस्कर हैं, तो आप उनसे बात क्यों नहीं कर सकते? उन्हें लगता है कि हम काफी अच्छे हैं।’ पूर्व कप्तान ने कहा, ‘इन प्लेयर्स के बारे में अच्छी बात यह है कि वे काफी आश्वत हैं। लेकिन नकारात्मक बात है कि वे सोचते हैं कि उन्हें सब पता है। मुझे नहीं पता इस बात को और कितना बेहतर तरीके से रखा जाए। लेकिन वे आश्वत हैं।’

Related posts

हिंद महासागर में चीन के जहाजों की चहलकदमी बढ़ी..! आखिर क्या हैं ड्रैगन के इरादे

Clearnews

माकपा नेता सीताराम येचुरी की हालत गंभीर, दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती

Clearnews

22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले 38 वर्षीय स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने की संन्यास की घोषणा

Clearnews