कैनबराक्रिकेट

डेविड वॉर्नर ने नए साल पर चौंकाया, टेस्ट के बाद वनडे क्रिकेट से भी लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से बड़ी खबर है। उसके ओपनर डेविड वॉर्नर ने टेस्ट के बाद अब वनडे से भी संन्यास की घोषणा कर दी है। टेस्ट से संन्यास के बाद वॉर्नर के फ्यूचर प्लान को लेकर काफी अगर-मगर थे। वैसे ही सवालों में से एक का जवाब वॉर्नर ने वनडे से रिटायरमेंट लेकर देने की कोशिश की है।
नए साल के पहले ही दिन डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंका दिया है। उन्होंने अब वनडे क्रिकेट से भी अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की घोषणा के साथ ही कई सारे सवाल उठने लगे थे। सवाल ये कि टेस्ट छोड़ने के बाद क्रिकेट के दूसरे फॉर्मेट में वो कब तक खेलेंगे? ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनका भविष्य क्या होगा? लेकिन, वॉर्नर ने बगैर ज्यादा इंतजार कराए अब उन सवालों के जवाब देने शुरू कर दिए हैं और वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान उसी की एक कड़ी है।
सिडनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की रिटायरमेंट की घोषणा
डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान सिडनी में किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। अपने आखिरी टेस्ट से पहले वो प्रेस कॉनफ्रेंस में आए, जहां उन्होंने बताया कि वो टेस्ट और वनडे दोनों से रिटायर हो रहे हैं। मतलब ये कि भारत के खिलाफ खेला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ही डेविड वॉर्नर के करियर का आखिरी वनडे रहेगा। वैसे वॉर्नर ने इस कॉन्फ्रेंस में एक और बात कही और वो ये कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर चाहे तो वो 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लौट सकते हैं।
डेविड वॉर्नर का वनडे करियर
डेविड वॉर्नर का वनडे करियर 14 साल का रहा। 2009 में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने अपना आखिरी मैच वनडे क्रिकेट में साल 2023 में खेला। उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 161 मैच खेले, जिसमें 45.30 की औसत से 6932 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर वनडे में 179 रन रहा। उन्होंने 22 शतक और 33 अर्धशतक जड़े। इसके अलावा क्रिकेट के इस फॉर्मेट में वॉर्नर ने 733 चैके और 130 छक्के जड़े। वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं।
वॉर्नर खेलते रहेंगे टी20 क्रिकेट
बहरहाल, टेस्ट और वनडे से रिटायर होने के बाद सवाल उठता है कि टी20 में वॉर्नर क्या करेंगे? तो क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में वो अभी ऑस्ट्रेलिया के लिए उपलब्ध होंगे। मतलब टी20 क्रिकेट में अभी उनका खेलना जारी रहेगा |
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा वॉर्नर पहले ही कर चुके थे। उन्होंने बताया था कि वो पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपना आखिरी टेस्ट खेलेंगे। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट 3 जनवरी से शुरू होने वाला है। इस टेस्ट के शुरू होने से पहले ही वॉर्नर ने अब वनडे क्रिकेट से भी अपनी विदाई का ऐलान कर दिया।

Related posts

मैदान में रोहित ने धोया, तो बाहर सहवाग ले गए पाकिस्तान के मजे… टीम इंडिया के लिए लिखा शेर

Clearnews

8/8..भारतीय गेंदबाजी की आंधी में उड़ गयी साउथ अफ्रीका की टीम, जडेजा की हैट्रिक के साथ भारत क़ी शानदार जीत

Clearnews

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया की सराहना करते हुए कहा, हमारे यहां टीम के खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी है

Clearnews