क्रिकेट

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में, इतिहास रचने को तैयार टीम इंडिया

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर ऑस्ट्रेलिया पहुंची हो, लेकिन उसके हौसले बुलंद हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछली दो टेस्ट सीरीज में हराकर अपना दबदबा कायम किया है। हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला ऐसे मैदान पर होगा, जहां भारत कभी जीत नहीं सका है और ऑस्ट्रेलिया कभी हारा नहीं है।
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऐतिहासिक टेस्ट
22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान का इतिहास भले ही नया हो, लेकिन आंकड़े ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में हैं। पर्थ का यह स्टेडियम 2018 में टेस्ट मैचों की मेज़बानी के लिए शुरू हुआ था। इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।
2018 का पहला मुकाबला: भारत की हार
दिसंबर 2018 में खेले गए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रन से हराया था। भारतीय टीम पहली पारी में 283 और दूसरी पारी में सिर्फ 140 रन पर सिमट गई थी। हालांकि, उस मैच में कप्तान विराट कोहली ने शानदार 123 रनों की पारी खेली थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों में गिना जाता है।
ऑस्ट्रेलिया का अजेय रिकॉर्ड
ऑप्टस स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है।
• 2019 में, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 296 रन से हराया।
• 2022 में, वेस्टइंडीज को 164 रन से मात दी।
• 2023 में, पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 360 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की, जो इस मैदान पर सबसे बड़ी जीत है।
ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर अब तक कभी नहीं हारा है और उसकी जीत का यह सिलसिला जारी है।
ऑप्टस स्टेडियम के सितारे
• मार्नस लैबुशेन: इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 519 रन बनाए हैं।
• नाथन लायन: यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 4 मैचों में 27 विकेट दर्ज हैं।
• ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 400 से ज्यादा का स्कोर तीन बार बनाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट पर 598 रन का स्कोर अब तक का सर्वोच्च है।
भारत के लिए चुनौती और अवसर
पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया का अभेद्य किला माना जाता है। भारतीय टीम के लिए यह मैच जीतना चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन इतिहास रचने का बड़ा मौका भी है। पिछले रिकॉर्ड्स को देखते हुए भारत को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दम दिखाना होगा।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यह मुकाबला टेस्ट क्रिकेट के रोमांच को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया अपने अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगा, वहीं भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को उसी के मैदान पर हराने का सुनहरा अवसर है।

Related posts

अफगानिस्तान को 3-0 से हराकर भारत ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

Clearnews

मैं आपकी चीयरलीडर हूं..! क्रिकेटर पर युजवेंद्र चहल के लिए धनश्री ने वीडियो बनाकर कहा

Clearnews

विश्वकप भारत आ गया किंतु कुछ लोग हैं जो अब भी इस पर अटके हैं कि सूर्या का कैच सही था या गलत..!

Clearnews