क्रिकेटदिल्ली

स्मृति का धमाका: पहली बार एक ही वनडे में चार महिला खिलाड़ियों ने लगाए शतक

अब तक के महिला क्रिकेट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि एक ही मुकाबले में चार शतक लगे हो और आज इस मुकाबले के दौरान ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन गया।
स्मृति मंधाना के सातवें और दो मैचों में दूसरे शतक और कप्तान हरमनप्रीत कौर के आक्रामक शतक की मदद से भारत ने दूसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट पर 325 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। मंधाना 136 (120 गेंद, 18 चैके, 2 छक्के) और हरमनप्रीत 103 (नाबाद 88 गेंद, 9 चैके, 3 छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 171 रन जोड़े और पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।
व्हीं, 326 रनों के लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम के तरफ से भी दो खिलाड़ी मैरिजान कप्प (114) और कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट नाबाद (134) रन की शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में उन्हें 4 रन से हार का सामना करना पड़ा और भारत ने ये मुकाबला जीत कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया।
बन गया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में दोनों ही टीमों की तरफ से दो – दो शतकीय पारी खेली गई और ये अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया, जी हां अब तक के महिला क्रिकेट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि एक ही मुकाबले में चार शतक लगे हो और आज इस मुकाबले के दौरान ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन गया।

Related posts

टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये इनाम… 11 नहीं 32 लोगों में बंटेगा?

Clearnews

विराट कोहली की पारी से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बनाई जगह

Clearnews

इंग्लैड के 823 रनों के विशाल स्कोर के आगे नतमस्तक पाकिस्तान, घरेलू मैदान पर पहले टेस्ट मैच में ही हार के कगार पर

Clearnews