क्रिकेटजयपुर

मैं आपकी चीयरलीडर हूं..! क्रिकेटर पर युजवेंद्र चहल के लिए धनश्री ने वीडियो बनाकर कहा

भारतीय क्रिकेट में युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री की जोड़ी बहुत हिट और फिट मानी जाती है। आमतौर पर युजवेंद्र अपने खेल में प्रदर्शन और धनश्री अपनी एक्टिविटी के चर्चाओं में रहते हैं। इस बार खूबसूरत धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने पति युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करने वाला एक वीडियो शेयर किया तो इन दिनों काफी वायरल है। दरअसल, युजवेंद्र कुछ दिनों पहले आईईपीएल में गुजरात टाइटंस के विरुद्ध अपना 150वां आईपीएल मुकाबला खेले थे।


अलबत्ता राजस्थान रॉयल्स वह मैच हार गयी। अब तक आईपीएल 2024 का यह एकमात्र मैच है जिसे राजस्थान रॉयल्स हारी है। लेकिन 150वें आईपीएल मैच से खेलने से पहले चहल को उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने एक वीडियो भेजा, जिसकी यहां चर्चा हो रही है। धन श्री ने वीडियो साथ लिखा..
‘हे युजी, आपके 150वें आईपीएल मैच के लिए बधाई। मैंने यह पहले भी कहा है और मैं आज भी यही कहूंगी। बधाई हो, हमें आप पर और जिस तरह से आप ने अपनी पिछली टीम और अब राजस्थान रॉयल्स के लिए योगदान दिया है, उस पर बहुत गर्व है। आप जिस तरह से अपना खेल खेलते हैं और हर बार धमाकेदार वापसी करते हैं, उस पर हमें बहुत गर्व है। जब भी मैच दबाव में होता है तो आप ही एक गेंदबाज होते हैं जो विकेट लेते हैं। मैं आपकी सबसे बड़ी चीयरलीडर हूं और मैं हमेशा आपका 100 प्रतिशत समर्थन करूंगी। अपने 150वें आईपीएल मैच का आनंद लें। हल्ला बोल।’

Related posts

बोरवेल में गिरे 4 साल के गुड्डू को 26 घंटे के रेस्क्यू के बाद सुरक्षित निकाला

admin

जय गणेश, काटो क्लेश, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (BJP State President) सतीश पूनिया पहुंचे हाथियों (elephants) को चारा खिलाने, चर्चाओं का बाजार गर्म

admin

मतदाता सूची में 27 अक्टूबर तक नाम जुड़वा सकते हैं पात्र वंचित मतदाता – भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर किया जा सकता है आवेदन

Clearnews