Uncategorized

IND Vs SA : क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट, भारत ने दूसरे दिन अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से ड्रॉ

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट दो दिनों के अंदर समाप्त हो गया और भारत ने यह मैच गुरुवार को सात विकेट से जीतकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। क्रिकेट इतिहास में यह सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा। इससे पहले 25 टेस्ट मैच ऐसे रहे हैं, जिनका नतीजा 2 दिन में आया था। भारत ने यह कारनाम तीन बार किया है और तीनों ही जीता हैं। इस जीत से इंडिया ने सीरीज को ड्रॉ कराया। अफ्रीका की दूसरी पारी 176 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया को जीत के लिए 79 रनों का टारगेट मिला था। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक बल्लेबाजी की थी। यशस्वी ने 23 बॉल पर 28 रन बनाए। जिसमें 6 चौके लगाएं। रोहित शर्मा ने 17 रन नाबाद बनाए।
अफ्रीका की दूसरी पारी में एडन मारक्रम ने शानदार शतक (106) जड़ा। मारक्रम ने 17 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 106 रन बनाए। इससे पहले अफ्रीकी टीम को मैच के दूसरे दिन का पहला झटका लगा है। डेविड बेडिंघम (11) को बुमराह ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया। काइल वेरियन (9) को बुमराह ने कैच आउट कराया। बुमराह ने चौथा विकेट लेते हुए यानसन को कैच आउट किया। इंडिया की तरफ से बुमराह ने 6, मुकेश कुमार ने 2 और मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इससे पहले दिन के खेल में भारत और साउथ अफ्रीका ने पहली पारियां खेली। अफ्रीका पहले 55 रन पर ऑल आउट हो गया। इसके जवाब में खेलने उतरी इंडिया ने भी ज्यादा अच्छा खेल नहीं दिखाया और 153 रन के स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट झटके। वहीं बैटिंग में कोहली ने 46, शुभमन गिल ने 36 रोहित शर्मा ने 39 रन बनाए। अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने 3-3 विकेट झटके। इससे भारत अच्छा स्कोर नहीं बना पाया।
इधर, दूसरी पारी खेलने उतरी अफ्रीका टीम के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की। लेकिन मुकेश कुमार ने पहले एल्गर और बाद में टॉनी डी जॉर्जी को आउट कर साउथ अफ्रीका को शुरुआती झटके दिए। इसके बाद बुमराह ने ट्रिस्टन स्टब्स को राहुल के हाथों कैच आउट कराया।

Related posts

House Beautiful: Passive House A Green Dream Come True

admin

What’s On The Horizon For Men’s Fashion This Fall

admin

3 Books to Help You Create a New Lifestyle that Lasts

admin