क्राइम न्यूज़जयपुर

राजस्थान में महीने के प्रथम बुधवार (First Wednesday) को मनाया जाएगा ‘साइबर जागरूकता दिवस’ (Cyber Awareness Day)

साइबर क्राइम के प्रति आम जनता और छात्र वर्ग को जागरुक करने के लिए सरकार प्रयासरत

जयपुर। बढ़ते साइबर अपराधों के मामलों के प्रति राजस्थान सरकार गंभीर है और साइबर क्राइम (cyber crime) के प्रति आम जनता और छात्र वर्ग को जागरुक करने के लिए प्रयासरत है। लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक करने के लिए हर महीने के प्रथम बुधवार को ‘साइबर जागरूकता दिवस’ (cyber awareness day) आयोजित किया जाएगा। साइबर जागरुकता दिवस मनाने तथा इसके वार्षिक कलेंडर को तैयार किया जा रहा है।

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए साइबर जागरुकता को एक अभियान के रूप में चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन प्लेटफार्म का ज्यादा इस्तेमाल होने से साइबर क्राइम में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा का चलन बढऩे के बाद विद्यार्थी वर्ग को साईबर अपराध के संबंध में विशेष रूप से जागरुक करना होगा, ताकि वे साइबर अपराधियों के चंगुल में नहीं आ सके।

बैठक में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने बताया कि राज्य में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को प्रात: 11 से 12 बजे तक साइबर जागरूकता दिवस मनाया जाना आरम्भ हुआ है। इसके लिए जिला प्रशासन के सहयोग से शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कॉमन सर्विस सेंटर्स, आशा कार्यकर्ता, पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगरपालिकाओं को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने संबंधित विभागों को इस सम्बन्ध में 31 अक्टूबर तक एक्शन प्लान भिजवाने के निर्देश दिये।

Related posts

होलिका दहन और धुलण्डी वाली रात को बीकानेर में भूकंप से धरती कांपी

admin

जनता में निहित होती है संप्रभुता : डॉ. सीपी जोशी

admin

इंग्लैंड v/s वेस्ट इंडीज टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला 2020

admin