जयपुर

साइकिल (Cycle) चलाकर कांग्रेस (Congress) ने जताया विरोध (protest), डोटासरा ने भी चलाई साइकिल

जयपुर में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस (congress) लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। पार्टी ने शुक्रवार को भी खाद्य पदार्थ और पेट्रोल के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर को लेकर अलग-अलग तरीके से प्रदेशभर में भी प्रदर्शन किया।

कांग्रेस की ओर से प्रदेशभर में साइकिल (cycle) रैली निकाल कर केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध (protest) किया गया। राजधानी जयपुर में अल्बर्ट हॉल से लेकर गांधी सर्किल तक रैली निकाली गई। इसमें पीसीसी चीफ गोंविद सिंह डोटासरा ने अगुवाई की। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक कृष्णा पूनिया, रफीक खान, विधायक संयम लोढा, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल समेत पार्टी के बाकी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी साइकिल रैली में हिस्सा लिया।

रैली के बाद पीसीसी चीफ डोटासरा ने केन्द्र की मोदी सरकार को महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि एनडीए महंगाई दूर करने के वादे को लेकर सत्ता में आई लेकिन जिन पर महंगाई दूर करने की जिम्मेदारी थी उन्होंने ने ही आम जनता का विश्ववास खोया हैं। ईंधन की कीमतें क्रूड ऑयल की तुलना में बेहद ज्यादा महंगी हो चली हैं। डोटासरा ने कहा कि महंगाई की जिम्मेदारी लेकर केन्द्र सरकार को जनता के आगे झुकना होगा।

Related posts

42 नगर निकायों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित

admin

महिला कांस्टेबल (lady constable) की तत्परता से बची महिला यात्री (female passenger) की जान (life)

admin

भारतीय जनता पार्टी (BJP) देशभर (All over Country) में निकालेगी जन आशीर्वाद यात्रा, राजस्थान में केन्द्रीय मंत्री (Union Minister) भूपेन्द्र यादव को सौंपी जिम्मेदारी

admin