जयपुर। राजधानी जयपुर (Jaipur) के व्यस्ततम इलाके जौहरी बाजार (Johari Bazar) की एक तंग गली स्थित मकान में बुधवार को सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तरफरी का माहौल हो गया। सिलेंडर फूटने से मकान में आग लग गई, लेकिन समय रहते यहां के निवासी घर से बाहर आ गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना घटना की सूचना मिलते ही माणकचौक थाना पुलिस और घाटगेट फायर स्टेशन से तीन दमकलें मौके पर पहुंची। गली संकरी होने और अतिक्रमण के चलते दमकलों को मौके पर पहुंचने में काफी समस्या हुई।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दोपहर पौने 1 बजे जौहरी बाजार स्थित रामलला जी के रास्ते में आग लगने की सूचना मिली थी। यहां मकान नंबर 232 में दूसरी मंजिल पर मदनलाल शर्मा, त्रिलोक शर्मा अपने परिवार के साथ रहते है। वे घर में ही मेटल पॉलिश का काम भी करते है। मकान में कई किराएदार भी रहते है। दोपहर के समय मदनलाल व अन्य रोडियम पॉलिश का काम कर रहे थे। तभी गैस सिलेंडर में रिसाव होने लगा।
यहां तीन गैस सिलेंडर थे, जिनमें से एक ने आग पकड़ ली। सकते में आए मकान के लोग दौड़कर बाहर आ गए। तभी कुछ मिनटों बाद सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। आग की लपटें व धुंआ उठते देखकर बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए।
माणकचौक थानाप्रभारी सुरेंद्र यादव जाब्ते के साथ पहुंचे। तीन दमकलें मौके पर पहुंची। एएफओ घनश्याम और उनके साथी दमकलकर्मियों ने घर में घुसकर आग पर काबू पाया। वहां रखे तीन सिलेंडर भी बाहर निकाले। अच्छी बात यह रही कि ये सिलेंडर नहीं फटे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था और जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। सिलेंडर में धमाके और आग के कारण यह मकान जर्जर हो गया। यहां रहने वाले परिवारों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है।