Uncategorizedजयपुरप्रशासन

पेंशनरों की चांदी..! राजस्थान सीएम गहलोत ने DA को बढ़ा कर कर दी धमाकेदार घोषणा

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने पांचवें वेतन आयोग के तहत कार्मिकों/पेंशनरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम गहलोत ने 2023 से ही बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने का ऐलान कर दिया है। सीएम गहलोत ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया था।
412 प्रतिशत बढ़ा है महंगाई भत्ता
बता दें कि प्रस्ताव के अनुसार, पांचवें वेतन आयोग तथा राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 1998 के अन्तर्गत कार्यरत राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते अथवा महंगाई राहत की दर में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। अब ऐसे राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी, 2023 से 396 प्रतिशत से बढ़ाकर 412 प्रतिशत महंगाई भत्ता अथवा महंगाई राहत की दर का भुगतान होगा।
2023 से ही मिलेगा लाभ
सरकार ने 2023 से ही बढ़ा हुआ भत्ता देने का ऐलान किया है। यानि जनवरी 2023 से मार्च 2023 तक की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जायेगी। जबकि पेंशनर्स को जनवरी, 2023 से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान होगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से राज्य सरकार के संबंधित कार्मिक और पेंशनर लाभान्वित होंगे। जल्द ही इसकी राशि जारी की जाएगी।

Related posts

अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन 1 अप्रेल से होंगे शुरू, जयपुर से पहला जत्था 22 जून को रवाना होगा2

admin

जयपुर (Jaipur) में न्यू सांगानेर रोड (New Sanganer Road) के व्यापारी 13 नवंबर को कामकाज बंद (remain closed) रखेंगे

admin

रोडवेज चलाएगा 250 बसें

admin