जयपुर

जयपुर में सास (mother in law) की हत्या करने वाली बहू (daughter in law) गिरफ्तार

राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके में आपसी नोक-झोंक में सब्जी काटने वाले चाकू से सास (mother in law) पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या करने वाली बहू (daughter in law) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। इस संबंध में मृतका के बेटे रामकिशन ने अपनी पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।

भांकरोटा थानाधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि आपसी नोक-झोक में सब्जी काटने वाले चाकू से सास मोहिनी देवी की हत्या करने वाली आरोपित बहू ममता पत्नी रामकिशन निवासी भांकरोटा को बुधवार गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद मृतका को लहुलुहान स्थिति में तड़पता हुआ छोड़कर आरोपित बहु ममता घर से तैयार होकर बैग लेकर अपने पीहर निकल गई थी।

फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को आरोपी ममता और सास मोहिनी देवी के बीच सब्जी काटने की बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों के बीच जमकर कहासुनी भी हुई। इस बीच गुस्से में आकर ममता ने सास पर सब्जी काटने वाले चाकू से दो दर्जन से अधिक वार कर दिए और मौके से फरार हो गई। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहिनी देवी को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

Related posts

किसान करेंगे सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादान

admin

चूरू में निकाह की दावत (Nikah Party) पड़ी भारी, फूड पॉइजनिंग (food poisoning) से 131 लोग बीमार

admin

राजस्थान सरकार (Rajasthan govt.) में मंत्री ममता भूपेश (Mamta Bhupesh) व धारीवाल ने (Dhariwal) शुरू किया लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध

admin