जयपुर

दौसा जिले (Dausa District) में बंदूक की नोक (Gun Point) पर लाखों की शराब लूटी

दौसा जिले Dausa District) के कोलवा थाना इलाके में बुधवार देर रात पांच बदमाशों ने शराब की दुकान पर मौजूद दो सेल्समैनों को पहले तो पीटा फिर बंदूक की नोक पर(Gun Point) 45 हजार नगद और लाखों की शराब लेकर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह पुलिस मौके पहुंची और घटनाक्रम में जाएंगे लेकर इलाके में नाकाबंदी करवाई फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि कोलवा थाना इलाके में पिकअप वाहन में सवार होकर आये पांच बदमाशों ने कोलवा गांव के एक शराब के ठेके पर महेश चंद गुर्जर के साथ मारपीट कर बंदूक की नोक पर 8 लाख रुपए की देसी व अंग्रेजी शराब और 45 हजार रुपये की नगदी भी लूट ले गए।

Related posts

राजस्थान रोडवेज की भूमि पर पैट्रोल पम्प, सीएनजी स्टेशन और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन होंगे स्थापित

admin

राष्ट्रपति चुनाव क लिए 198 विधायकों ने किया अपने मत का प्रयोग, बैलेट बॉक्स कड़ी सुरक्षा के साथ दिल्ली रवाना

admin

1971 के युद्ध (1971 War) में पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत के विजय दिवस (India’s victory day) को सालभर अभियान (year-long campaign) की तरह चलायेगी कांग्रेस (Congress)

admin