जयपुर

दौसा जिले (Dausa District) में बंदूक की नोक (Gun Point) पर लाखों की शराब लूटी

दौसा जिले Dausa District) के कोलवा थाना इलाके में बुधवार देर रात पांच बदमाशों ने शराब की दुकान पर मौजूद दो सेल्समैनों को पहले तो पीटा फिर बंदूक की नोक पर(Gun Point) 45 हजार नगद और लाखों की शराब लेकर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह पुलिस मौके पहुंची और घटनाक्रम में जाएंगे लेकर इलाके में नाकाबंदी करवाई फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि कोलवा थाना इलाके में पिकअप वाहन में सवार होकर आये पांच बदमाशों ने कोलवा गांव के एक शराब के ठेके पर महेश चंद गुर्जर के साथ मारपीट कर बंदूक की नोक पर 8 लाख रुपए की देसी व अंग्रेजी शराब और 45 हजार रुपये की नगदी भी लूट ले गए।

Related posts

राजकीय छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 मई से शुरू

Clearnews

जयपुर में फिर रुका रिंग रोड का काम: जमीन की अब तक की कवायद बेकार

Clearnews

आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर (Ayurveda University Jodhpur) में पंचकर्म (Panchakarma)के लिए ‘इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (International Center of Excellence) बनेगा

admin