जयपुर

दौसा जिले (Dausa District) में बंदूक की नोक (Gun Point) पर लाखों की शराब लूटी

दौसा जिले Dausa District) के कोलवा थाना इलाके में बुधवार देर रात पांच बदमाशों ने शराब की दुकान पर मौजूद दो सेल्समैनों को पहले तो पीटा फिर बंदूक की नोक पर(Gun Point) 45 हजार नगद और लाखों की शराब लेकर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह पुलिस मौके पहुंची और घटनाक्रम में जाएंगे लेकर इलाके में नाकाबंदी करवाई फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि कोलवा थाना इलाके में पिकअप वाहन में सवार होकर आये पांच बदमाशों ने कोलवा गांव के एक शराब के ठेके पर महेश चंद गुर्जर के साथ मारपीट कर बंदूक की नोक पर 8 लाख रुपए की देसी व अंग्रेजी शराब और 45 हजार रुपये की नगदी भी लूट ले गए।

Related posts

दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) और भारत न्यूज चैनल (Bharat News Channel) के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax Department) के छापे (Raids) , विरोध में संसद (Parliament) के दोनों सदनों में हंगामा और स्थगन

admin

भाजपा प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला

admin

सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए राजस्थान नगरपालिका (सफाई कर्मचारी सेवा) नियम में संशोधन की अधिसूचना जारी

Clearnews