जयपुर

देह व्यापार के धंधे में लिप्त दौसा के होटल वेलकम में एक युवती और होटल संचालक गिरफ्तार

देह व्यापार के धंधे में लिप्त दौसा के होटल वेलकम में एक युवती और होटल संचालक गिरफ्तार

जयपुर । जयपुर के निकट दौसा जिले की पुलिस ने  आज देह व्यापार में लिप्त एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है। पुलिस को कई दिनों से ऑनलाइन वेश्यावृत्ति के कारोबार की सूचना मिल रही थी। इस सूचना के आधार पर सीओ दौसा ने तत्काल कार्यवाही करचे हुए होटल संचालक और पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक युवती को गिरफ्तार किया है।

प. बंगाल की रहने वाली है गिरफ्तार युवती

जयपुर-आगरा रोड पर दौसा में दूध डेयरी के पास वेलकम होटल में चल रहे वेश्यावृति में होटल वेलकम पर छापा मारा। पुलिस उप अधीक्षक हवा सिंह ने बताया कि वेश्यावृति के ऑनलाइन कारोबार की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। ऐसे में पुलिस के एक जवान को बोगस ग्राहक बना कर भेजा होटल भेजा और मामले की सच्चाई सामने आने पर उस बोगस ग्राहक पहले से तैयार बैठी पुलिस बल को बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर होटल संचालक कानाराम गुर्जर और पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले की रहने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

वर्ल्र्ड हेरिटेज सिटी तमगे पर स्वच्छता सर्वेक्षण ने खड़े किए सवाल, जयपुर की रैंकिग गिरना खतरनाक, यूनेस्को और पार्लियामेंट्री कमेटी भी उठा चुकी सवाल

admin

प्रगतिशील किसान, कृषि व्यवसायी एवं कृषि निर्यातकों का राज्य स्तरीय समम्मेलन का आयोजन 28 अगस्त को

Clearnews

अब विधानसभा चुनावों तक राजस्थान में भाजपा का सियासी पर्यटन

admin