जयपुर

देह व्यापार के धंधे में लिप्त दौसा के होटल वेलकम में एक युवती और होटल संचालक गिरफ्तार

देह व्यापार के धंधे में लिप्त दौसा के होटल वेलकम में एक युवती और होटल संचालक गिरफ्तार

जयपुर । जयपुर के निकट दौसा जिले की पुलिस ने  आज देह व्यापार में लिप्त एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है। पुलिस को कई दिनों से ऑनलाइन वेश्यावृत्ति के कारोबार की सूचना मिल रही थी। इस सूचना के आधार पर सीओ दौसा ने तत्काल कार्यवाही करचे हुए होटल संचालक और पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक युवती को गिरफ्तार किया है।

प. बंगाल की रहने वाली है गिरफ्तार युवती

जयपुर-आगरा रोड पर दौसा में दूध डेयरी के पास वेलकम होटल में चल रहे वेश्यावृति में होटल वेलकम पर छापा मारा। पुलिस उप अधीक्षक हवा सिंह ने बताया कि वेश्यावृति के ऑनलाइन कारोबार की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। ऐसे में पुलिस के एक जवान को बोगस ग्राहक बना कर भेजा होटल भेजा और मामले की सच्चाई सामने आने पर उस बोगस ग्राहक पहले से तैयार बैठी पुलिस बल को बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर होटल संचालक कानाराम गुर्जर और पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले की रहने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

Rajasthan: 12 जिलों में 142 खनन प्लाटाें की ई-नीलामी 11 जुलाई से होगी.. ग्रेनाइट, क्वार्टज, फेल्सपार, मार्बल, मेसेनरी स्टोन, डायमेंशनल लाईमस्टोन ब्लॉक्स की होगी नीलामी

Clearnews

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी तीन दिन प्रातः 4ः30 बजे से और फिर प्रातः 05ः00 बजे से होगी..!

Clearnews

समय से रिपोर्ट देने (timely report) से रोकी (stopped) जा सकी 1.40 लाख (1.40 lakh) की साईबर ठगी (Cyber ​​fraud)

admin