कारोबारमुम्बई

दीपिका से एनसीबी करेगी 25 को पूछताछ, श्रद्धा और सारा का नंबर 26 को

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत और इससे संबंधित ड्रग्स को लेकर हुए फोन चैट मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड की चार प्रमुख अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह को समन जारी किया है। गोवा में शूटिंग कर रहीं दीपिका को पूछताछ के लिए 25 सितंबर, रकुल प्रीत सिंह को 24 सितंबर, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को 26 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

रिया ने बताए 25 नाम तो उसकी मैनेजर ने बताए 4 अभिनेताओं के भी नाम

ऐसा समझा जा रहा है कि ड्रग्स लेन-देन मामले में गिरफ्तार सुशांत सिंह की कथित दोस्त रिया चक्रवर्ती ने श्रद्धा, सारा, रकुलप्रीत के अलावा फैशन डिजाइनर सिमोन खम्बाटा सहित बॉलीवुड के से जुड़े 25 प्रमुख लोगों के नाम एनसीबी को बताए थे। इसी संदर्भ में श्रद्धा, सारा, रकुलप्रीत सिंह को एनसीबी ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। उधर, रिया की मैनेजर जया साहा से जब एनसीबी ने पूछताछ की तो उसने 4 अभिनेताओं के नाम भी बताए हैं।

रिया की जमानत पर सुनवाई आज

बुधवार को भारी बरसात के कारण बॉम्बे उच्च न्यायालय में अवकाश घोषित कर दिया गया। रिया चक्रवर्ती ने मंगलवार को जमानत की याचिका लगाई थी जिस पर बुधवार को सुनवाई होनी थी लेकिन उच्च न्यायालय में अवकाश के कारण इस जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। संभवत: इस मामले पर आज सुनवाई होगी। उल्लेखनीय है कि दो हफ्ते से अधिक समय से जेल में बंद रिया की जमानत याचिका विशेष अदालत ने दो बार खारिज कर दी थी। रिया को एनसीबी ने 8 सितंबर को रिया को गिरफ्तार किया था और विशेष अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत अवधि 6 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी थी।

Related posts

15 No deposit Extra Come across A jumpin jalapenos for real money no cost 15 Bonus At the Sign Upwards

admin

Mannersmith Etiquette Consulting works Clients place their finest base ahead in Dating plus existence

admin

Ashley Madison overview – precisely what do we know about this?

admin