आर्थिक

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा आरोप.. ‘AAP ने सरकारी खजाना खाली छोड़ दिया..!’

नयी दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की पूर्व सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सरकारी खजाना पूरी तरह खाली छोड़ दिया है। हालांकि, उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि महिलाओं को ₹2,500 मासिक भुगतान की योजना को पूरी योजना और रणनीति के साथ लागू किया जाएगा।
रेखा गुप्ता ने यह बयान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया।
AAP सरकार पर निशाना
रेखा गुप्ता ने कहा, “पिछली सरकार हमें जिस हालात में छोड़कर गई है, जब हमने अधिकारियों के साथ मौजूदा वित्तीय स्थिति की समीक्षा की, तो पाया कि सरकारी खजाना पूरी तरह खाली है।”
हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि भाजपा सरकार अपने चुनावी वादे को निभाएगी और ₹2,500 की महिला सहायता योजना को सुव्यवस्थित तरीके से लागू किया जाएगा।
इस बीच, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा सरकार का एकमात्र एजेंडा दिल्ली के विकास को सुनिश्चित करना और लोगों की समस्याओं का समाधान करना है।
26 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी
भाजपा ने इस महीने की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में 70 में से 48 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर कर दिया। इससे पहले, AAP ने दिल्ली में 10 साल तक सरकार चलाई थी।
AAP का पलटवार
शनिवार को AAP नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर महिलाओं को ₹2,500 मासिक सहायता देने की योजना पर चर्चा के लिए मुलाकात की मांग की।
पत्र में आतिशी ने पूछा कि प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादे के बावजूद भाजपा सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी क्यों नहीं दी।

Related posts

राजस्थान में सस्ती बजरी उपलब्ध करवाने का ‘खास प्लान’

Clearnews

भारत की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत, पाकिस्तान की जीडीपी से ढाई गुना ज्यादा पैसा है आरबीआई के पास

Clearnews

एनपीएस में बड़े बदलाव की तैयारी में सरकार

Clearnews