दिल्लीराजनीति

आम आदमी पार्टी ने 32 घंटे बाद माना कि सीएम हाउस में सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई..!

दिल्ली में शराब घोटाला कांड के कथित किंगपिन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपिटाई की खबर बिल्कुल सच है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह खबर सत्य है और बेहद निंदनीय है। आम आदमी पार्टी स्वाति मालीवाल के साथ खड़ी है।


स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं हैं औ पार्टी की ओर से राज्यसभा की सदस्य हैं। आज दिल्ली में प्रेसवार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय सिंह प्नेसवार्ता के दौरान कहा कि इस मामले को स्वयं सीएम अरविंद केजरीवाल ने संज्ञान में लिया है और कहा है कि वे इस पर उचित कार्रवाई करेंगे।
संजय सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि सोमवार को यह निंदनीय घटना घटी। स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं। जब वह ड्राइंग रूम में उनका इंतजार कर रही थी, वैभव कुमार ने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया।
विभव कुमार को किसने उकसाया- बीजेपी
स्वाती मालीवाल के साथ सीएम आवास पर हुए मारपीट मामले में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “विभव कुमार को उकसाया किसने? इन तथ्यों की जांच होनी चाहिए। ये सारी घटना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने हुई है। क्यों स्वाती मालीवाल को चुप कराया गया, उनपर दबाव डाला गया ? क्यों मारपीट की घटना को दबाने की कोशिश की जा रही है ? उन्होंने कहा कि इस मामले में तुरंत एफआईआर होनी चाहिए, दोषियों पर कड़ी कारवाई होनी चाहिए। पूर्व मुख्य सचिव के साथ भी मारपीट हुई, अब स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट हुई। मुख्यमंत्री आवास ऐसी घटनाओं के लिए चर्चित है।

Related posts

पीएम मोदी जयपुर में करेंगे अब तक की सबसे बड़ी सभा, 25 सितंबर को जुटेंगे लाखों लोग

Clearnews

सचिन पायलट का 46वां जन्मदिन आज, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस तरह दीं शुभकामनाएं

Clearnews

Clearnews