दिल्लीदुर्घटना

राजेंद्र नगर हादसा: इंस्टिट्यूट के बेसमेंट में डूबकर दो छात्राओं की मौत

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां राव इंस्टिट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया, जिसमें डूबकर दो छात्राओं की मौत हो गई है।
मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में यूपीएससी की तैयारी करवाने राव इंस्टीट्यूट में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बारिश के दौरान इंस्टीट्यूट की लाइब्रेरी में पानी भर गया। हादसे के समय पांच से सात बच्चे यहां फंस गए। शाम करीब 7.01 बजे दमकल विभाग और पुलिस को सूचना मिली। बेसमेंट काफी पानी भर चुका था। हालात को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। बचाव दल को दो छात्राओं के शव मिले।
दोषी को बक्शा नहीं जाएगा
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रही हूं। ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा। आतिशी ने मुख्य सचिव को घटना पर जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
घटना स्थल पर बुलडोजर तैनात हैं और राजेंद्र नगर जैसी ही इमारतों को ढेर करने की तैयारी में हैं। संसद में दिल्ली से सांसस बांसुरी स्वराज ने यह मुद्दा उठाया और दिल्ली नगर निगम को इस मामले लापरवाही का जिम्मेदार बताया है।

Related posts

मौत का कुआं बन गया गेम जोन: राजकोट के टीआरपी मॉल में भीषण आग, 12 बच्चों समेत 24 लोग जिंदा जले

Clearnews

POK पर विदेश मंत्री ने ऐसा क्या कहा कि पाकिस्तान-चीन को परेशानी होने लगी..

Clearnews

आये थे सपने पूरे करने, दिल्ली के कोचिंग सेंटर में गवां दी जान, गरमाई सियासत

Clearnews