जयपुर

देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों (best police training institutes) में आरपीए(RPA) का चयन, आरपीटीसी (RPTC) व पीटीसी (PTC) किशनगढ़ का भी हुआ चयन

देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों (best police training institutes) के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ट्रॉफी 2019-20 के विजेताओं का चयन हो गया है। इनमें राजस्थान के आरपीए (RPA) के अलावा आरपीटीसी (RPTC) व पीटीसी (PTC) किशनगढ़ का भी हुआ चयन हुआ है। ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एन्ड डवलपमेंट नई दिल्ली द्वारा सोमवार, 16 अगस्त को जारी एक आदेश के अनुसार 28 अगस्त, 2021 को बीपीआरएंडडी मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में इन्हें सम्मानित किया जाएगा।  
 राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने इस सम्मान के लिए राजस्थान पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि ट्रॉफी और स्क्रॉल के लिए देश भर से 6 पुलिस अधिकारियों को चुना गया है। इनमे आरपीए के निदेशक व एडीजी  राजीव शर्मा व कमांडेंट पीटीसी किशनगढ़ जय सिंह नाथावत आईपीएस के अलावा निदेशक व एडीजी, सीआरपीएफ अकादमी, गुरुग्राम कुंवर सिंह भंडारी, निदेशक, सीएपीटी, भोपाल, पवन श्रीवास्तव डीआईजी, सीआईएसएफ, केआरटीसी, मुंडाली, जिला कटक, उड़ीसा शांथि जी. जयदेव एवं एडीजीपी, ऑक्टोपस, हैदराबाद, तेलंगाना के. श्रीनिवास रेड्डी शामिल है।
 इसी प्रकार डिस्क और स्क्रॉल के लिए 3 पुलिस अधिकारियों को चुना गया है। इनमे राजस्थान के तत्कालीन निदेशक एवं एडीजी राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर, हेमंत प्रियदर्शी व तत्कालीन प्रिंसिपल आरपीटीसी, किशनगढ़ के अनिल कुमार टांक के अलावा तत्कालीन निदेशक सीआरपीएफ अकादमी, गुरुग्राम के पंकज कुमार चौधरी शामिल है।

Related posts

बजट की तुलना काली दुल्हन से करने के मामले में विधानसभा में हंगामा, अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई आधे घंटे के लिए की स्थगित, सदन में चर्चा की मांग ठुकराई

admin

राजस्थान सरकार उठाएगी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन का खर्च – गहलोत

admin

राजस्थान में ​कोविड प्रोटोकॉल पालना में कुछ दिन जागरुकता के बाद होगी सख्ती

admin