जयपुरसम्मान

Rajasthan: महानिदेशक पुलिस ने बोरवेल में गिरे को बच्चे को बचाने वाली एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को किया सम्मानित

राजस्थान के महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने शुक्रवार 26 मई को पुलिस मुख्यालय में गत दिनों जोबनेर के पास ग्राम भोजपुरा में 200 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरे 9 वर्षीय बालक अक्षत उर्फ लक्की को जीवित निकालने वाली एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम से मुलाकात की। उन्होंने एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के सदस्यों को बधाई दी एवं डीजीपी डिस्क मय प्रशस्ति रोल तथा नगद पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की। इस अवसर पर एमएन दिनेश एडीजीपी अपराध, एडीजीपी एसडीआरएफ आलोक कुमार वशिष्ठ तथा कमाण्डेंट एसडीआरएफ राज कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल एसडीआरएफ की टीम को मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों एवं संसाधनो के साथ मौके पर रवाना किया गया। एसडीआरएफ कमाण्डेन्ट राज कुमार गुप्ता द्वारा आपदा राहत एवं बचाव कार्य के सम्पूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन का सुपरविजन किया गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा करीब 6 घण्टे की कड़ी मेहनत से एनडीआरएफ के साथ संयुक्त ऑपरेशन कर बालक अक्षत उर्फ लक्की को बोरवेल से सुरक्षित जीवित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की।
रेस्क्यू टीम में सम्मिलित प्लाटून कमाण्डर रवि वर्मा, श्योदान, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, कान्स्टेबल हंसराज, बिट्टू बसवाल, बाबूलाल, दानसिंह, सोहन लाल, ओमप्रकाश, प्रधान, दलीप कुमार, संदीप कुमार, विष्णु, हरीश,सूरजभान, गौरूराम को महानिदेशक पुलिस ने बधाई दी। उन्होंने टीम के उच्च मनोबल को बनाये रखने एवं उनके द्वारा किये गये उक्त सराहनीय कार्य के लिए रेस्क्यू टीम को डीजीपी डिस्क मय प्रशस्ति रोल एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की।

Related posts

कृषि कानूनों का नहीं प्रधानमंत्री (Prime Minister) का विरोध करना विपक्षी पार्टियों का एकमात्र उद्देश्य

admin

रीट परीक्षा (reet exam ) के बाद पटवारी परीक्षा (patwari exam) में भी मुन्नाभाई (munnabhai) गिरफ्तार (arrested), जोधपुर (jodhpur) में फर्जी पेपर बेचने वाले धरे

admin

राजस्थानः पर्यटन इकाइयों को औद्योगिक इकाइयों की नगरीय विकास कर से छूट

admin