क्राइम न्यूज़जयपुर

धनिया पर पॉलिश करते गोदाम सीज, 943 धनिया के कट्टे व उपकरण जब्त, मालिक गिरफ्तार

खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ  कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने धनिया पर पॉलिश करते गोदाम को सीज कर 943 धनिया के कट्टे व उपकरण जब्त किये हैं और गोदाम मालिक को गिरफ्तार किया है।

चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव  ने बताया कि  चित्तौड़ की जिला विशेष टीम को  सूचना मिली थी कि निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना अंतर्गत चरलिया ब्राह्मणान् गांव में धनिये पर केमिकल से पोलिस करके धनिये का रंग बदलने का काम चल रहा है। सूचना के विश्वसनीय होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय) हिम्मत सिंह देवल   के निर्देशन में निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना अंतर्गत  गांव चरलिया ब्राह्मणान् के निवासी बाबूलाल पिता शंकरलाल धाकड़ के मकान पर बने हुए गोदाम पर दबिश दी गयी। ऐसे में पुलिस को देख कर गोदाम से एक व्यक्ति भागने लगा जिसे टीम ने घेरा देकर पकड़ा। पुलिस ने भागने वाले व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम  राजेश कुमार पिता फतेह लाल जी जाति अग्रवाल उम्र 62 वर्ष निवासी पुराने चमड़े के कारखाने के पास नीमच थाना नीमच सिटी मध्यप्रदेश होना बताया।

पुलिस पूछताछ में राजेश कुमार ने बताया  कि  गोदाम में भरा हुआ धनिया उसका ही है जिसे वह उचित दाम से खरीद कर केमिकल डाल कर साफ करता है और बाजार में अधिक मूल्य से विक्रय करने के लिए भेजता है। मामला खाद्य विभाग से संबंधित होने पर खाद्य विभाग को सूचना दी गई जिससे खाद्य विभाग से फूड इंस्पेक्टर महेश कुमार मय टीम के मौके पर आए और उन्होंने जब पूछताछ की तो राजेश कुमार ने बताया कि वह धनिये पर केमिकल लगाकर उसे मशीन द्वारा मिलाता है तथा उस पर चमक करने के लिए एक बंद कमरे के अंदर रखकर सल्फर का धुआँ  जलाता है | सल्फर के धुएं से 5- 6 घंटे में धनिये पर चमक आ जाती है तथा धनिये पर लगा हुआ रंग भी पक जाता है।  फिर चमक वाले धनिये को वह बाजार में ऊंचे दामों पर बेचता है। इस स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस टीम ने राजेश कुमार को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया |

पुलिस ने गोदाम में पड़े हुए 943 धनिए के कट्टों को जब्त कर लिया। ये कट्टे एलीफेंट, कैमल, एमपी गोल्ड, स्कूटर, ग्रीन इंडिया तथा अंकुर ब्रांड के थे। इसके अलावा मौके पर सल्फर के दो कट्टे भी मिले ।  पुलिस ने धनिया के कट्टों तथा अन्य उपकरणों को वजह सबूत जब्त किया। 

Related posts

शासन की पकड़ ढ़ीली, प्रशासन की रोज मन रही होली दिवाली

admin

शब्दों से निकाल रहे कोरोना के खिलाफ भड़ास

admin

गोविंद देव मंदिर में नहीं होगा मंगला और शयन झांकियों का दर्शन

admin