जयपुर

धारीवाल ने किया राजस्थान में आवासीय योजनाओं (housing schemes) की पुस्तिका का विमोचन, कहा नागरिकों के लिए आधुनिक सुविधाओं (modern facilities) से युक्त आवास का सपना करेगें साकार

राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने वर्चुअल समारोह में मंगलवार, 1 जून को कोटा जिले में नगर विकास न्यास की राजीव गांधी नगर स्पेशल आवासीय योजना ( housing schemes ) पार्ट-2 एवं तीन अलग-अलग योजनाओं के आवासीय कम व्यवसायिक भूखण्ड योजनाओं की आवेदन पुस्तिकाओं का विमोचन किया।

धारीवाल ने कहा कि कोटा में विश्व स्तरीय सुविधाओं का विकास किया जा रहा है जो आने वाले दिनों में मूर्त रूप लेकर नई पहचान बनायेगें। आम नागरिकों को आधुनिक सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण आवास का सपना साकार हो सके इसके लिए ये योजनाएं लाभदायक सिद्ध होगी। नागरिकों की भावना का ध्यान रखते हुए अनेक विशेष छूट के प्रावधान किये गये हैंं जिनमें आयवर्ग की बाध्यता को समाप्त किया गया है। भूखण्ड की कीमत में 4 प्रतिशत विशेष छूट का विकल्प भी दिया गया है। एक से अधिक भूखण्ड के लिए आवेदन का करने की छूट भी दी गई है।

अधिकारियों को दायित्व है कि योजनाओं में आम नागरिकों को आधुनिक गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं समय पर विकसित कि जाकर हरियाली भी साथ में ही विकसित करें। राजीव गांधी नगर स्पेशल आवासीय योजना निर्माणाधीन सिटीपार्क एवं कॉचिंग एरिया के नजदीक होने से भविष्य में लाभकारी सिद्ध होगी यहां सभी आधुनिक विश्व स्तरीय सुविधाओं का विकास किया जायेगा।

Related posts

राजस्थानः मिलावट के विरुद्ध अभियान में 887 लीटर घी सीज

Clearnews

सूरतगढ़ थर्मल की 660 मेगावाट की सुपरक्रिटिकल इकाई 8 तथा 250 मेगावाट की इकाई 4 से विद्युत उत्पादन प्रारम्भ

admin

जयपुरः दिलजीत दोसांझ के शो से पहले ईडी की धरपकड़, फर्जी टिकटों को बेचकर की जा रही थी ठगी

Clearnews