राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने वर्चुअल समारोह में मंगलवार, 1 जून को कोटा जिले में नगर विकास न्यास की राजीव गांधी नगर स्पेशल आवासीय योजना ( housing schemes ) पार्ट-2 एवं तीन अलग-अलग योजनाओं के आवासीय कम व्यवसायिक भूखण्ड योजनाओं की आवेदन पुस्तिकाओं का विमोचन किया।
धारीवाल ने कहा कि कोटा में विश्व स्तरीय सुविधाओं का विकास किया जा रहा है जो आने वाले दिनों में मूर्त रूप लेकर नई पहचान बनायेगें। आम नागरिकों को आधुनिक सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण आवास का सपना साकार हो सके इसके लिए ये योजनाएं लाभदायक सिद्ध होगी। नागरिकों की भावना का ध्यान रखते हुए अनेक विशेष छूट के प्रावधान किये गये हैंं जिनमें आयवर्ग की बाध्यता को समाप्त किया गया है। भूखण्ड की कीमत में 4 प्रतिशत विशेष छूट का विकल्प भी दिया गया है। एक से अधिक भूखण्ड के लिए आवेदन का करने की छूट भी दी गई है।
अधिकारियों को दायित्व है कि योजनाओं में आम नागरिकों को आधुनिक गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं समय पर विकसित कि जाकर हरियाली भी साथ में ही विकसित करें। राजीव गांधी नगर स्पेशल आवासीय योजना निर्माणाधीन सिटीपार्क एवं कॉचिंग एरिया के नजदीक होने से भविष्य में लाभकारी सिद्ध होगी यहां सभी आधुनिक विश्व स्तरीय सुविधाओं का विकास किया जायेगा।