जयपुर

धारीवाल ने किया राजस्थान में आवासीय योजनाओं (housing schemes) की पुस्तिका का विमोचन, कहा नागरिकों के लिए आधुनिक सुविधाओं (modern facilities) से युक्त आवास का सपना करेगें साकार

राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने वर्चुअल समारोह में मंगलवार, 1 जून को कोटा जिले में नगर विकास न्यास की राजीव गांधी नगर स्पेशल आवासीय योजना ( housing schemes ) पार्ट-2 एवं तीन अलग-अलग योजनाओं के आवासीय कम व्यवसायिक भूखण्ड योजनाओं की आवेदन पुस्तिकाओं का विमोचन किया।

धारीवाल ने कहा कि कोटा में विश्व स्तरीय सुविधाओं का विकास किया जा रहा है जो आने वाले दिनों में मूर्त रूप लेकर नई पहचान बनायेगें। आम नागरिकों को आधुनिक सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण आवास का सपना साकार हो सके इसके लिए ये योजनाएं लाभदायक सिद्ध होगी। नागरिकों की भावना का ध्यान रखते हुए अनेक विशेष छूट के प्रावधान किये गये हैंं जिनमें आयवर्ग की बाध्यता को समाप्त किया गया है। भूखण्ड की कीमत में 4 प्रतिशत विशेष छूट का विकल्प भी दिया गया है। एक से अधिक भूखण्ड के लिए आवेदन का करने की छूट भी दी गई है।

अधिकारियों को दायित्व है कि योजनाओं में आम नागरिकों को आधुनिक गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं समय पर विकसित कि जाकर हरियाली भी साथ में ही विकसित करें। राजीव गांधी नगर स्पेशल आवासीय योजना निर्माणाधीन सिटीपार्क एवं कॉचिंग एरिया के नजदीक होने से भविष्य में लाभकारी सिद्ध होगी यहां सभी आधुनिक विश्व स्तरीय सुविधाओं का विकास किया जायेगा।

Related posts

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी तीन दिन प्रातः 4ः30 बजे से और फिर प्रातः 05ः00 बजे से होगी..!

Clearnews

राजस्थान विधानसभा उपचुनावः 7 विधानसभा क्षेत्रों में 3,193 मतदाता करेंगे घर से मतदान, होम वोटिंग के लिए मतदान 4 नवम्बर से 10 नवम्बर तक होगा

Clearnews

भीलवाड़ा में आधुनिक तकनीकी युक्त दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र का शिलान्यास

admin