जयपुरस्वास्थ्य

राजस्थानः राज्य स्तरीय धन्वन्तरि जयंती एवं नवम् आयुर्वेद दिवस समारोह आयोजित, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 चिकित्सक व कार्मिक सम्मानित

धन्वन्तरि जयंती के अवसर पर मंगलवार को हरिशचंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में नवम् आयुर्वेद दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 चिकित्सक व कार्मिकों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग के प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने कहा कि आयुर्वेद न केवल रोगों के उपचार में सहायक है, बल्कि समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देता है। उन्होंने आयुर्वेद को आधुनिक चिकित्सा पद्दतियों के साथ एकीकृत करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
देथा ने कहा कि आयुर्वेद भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमारे स्वास्थ्य व कल्याण के लिए एक अनमोल उपहार है। उन्होंने सभी से गाँव के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्ता पूर्ण आयुष चिकित्सा सेवाए उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।
अंतर्राष्ट्रीय वैदिक वैलनेस यूनिवर्सिटी, शिकागो (यूएसए) के कुलपति एवं उपाध्यक्ष प्रो डॉ अभिमन्यु कुमार ने आयुर्वेद में विश्वस्तरीय नवाचारों एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी विश्वस्तरीय तकनीकों के प्रयोग को समाहित करने की आवश्कता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह प्राचीन पद्दति सदियों से मानव के स्वास्थ्य को संवर्धित करती आई है इसलिए हम सभी को आयुष चिकित्सा में अनुसन्धान, गुणवत्ता और शिक्षा, प्रशिक्षण के क्षेत्र में सकारात्मक कार्य कर इसे नई ऊचाईयों पर ले जाना होगा।
आयुर्वेद विभाग के उपशासन सचिव सावन कुमार चायल एवं आयुर्वेद निदेशालय अजमेर के निदेशक डॉक्टर आनंद कुमार शर्मा ने स्वस्थ जीवन शैली के लिए सभी से आयुर्वेद को अपनाने का आह्वान किया।
इस उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को अपना संबोधन दिया और स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया। ऑनलाइन मोड में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सकों व कार्मिकों ने भाग लिया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण तथा हर जरूरतमंद को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है। उपमुख्यमंत्री एवं आयुर्वेद योग व प्राकृतिक चिकित्सा मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने अपने वीडियो सन्देश में आयुर्वेद को घर-घर पहुंचा कर इसका समुचित लाभ देने का आह्वान किया।
अतिरिक्त निदेशक प्रशासन मेघना चौधरी ने पधारे सभी अधिकारियों चिकित्सकों एवं कार्मिकों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक जयपुर डॉ बत्तीलाल बैरवा, विशेषाधिकारी डॉ राम तिवारी, विशेषाधिकारी प्रो राजेश भारद्वाज, निदेशक होमियोपैथी एवं यूनानी सहित विभाग के अधिकारी और आयुष चिकित्सक उपस्थित रहे।

Related posts

मसाजर चेयर से आग: जयपुर में दंपती जिंदा जले

Clearnews

जयपुर के एक जनाजे (funeral) में भीड़ः कोरोना एडवाइजरी (corona advisory) की सबसे ज्यादा धज्जियां गहलोत सरकार एवं कांग्रेस पार्टी के नुमाइंदों ने उड़ाईं: राजस्थान भाजपा

admin

जयपुर में सड़क धंसी… 3 दिन से घरों में फंसे लोग

Clearnews