जयपुर

डीआईजी के नाम पर मांगी 10 लाख की रिश्वत, गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भरतपुर रेंज के डीआईजी के नाम पर पुलिसकर्मियों से रिश्वत मांगने के आरोप में एक दलाल को 5 लाख रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रमोद शर्मा ने एक थाना प्रभारी को फोन कर डीआईजी के नाम पर 10 लाख रुपए की मांग की थी। आरोपी श्रीनाथ ट्यूर एंड ट्रेवल कंपनी का मालिक और डीआईजी लक्ष्मण गौड का परिचित बताया जा रहा है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि भरतपुर के उद्योग नगर थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश न एसीबी मुख्यालय पर यह शिकायत दी थी कि दलाल प्रमोद शर्मा मेरी एसीआर सही कराने और रेंज में संरक्षण दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए की रिश्वर की मांग कर रहा है। आरोपी डीआईजी के घर से सीआई को रिश्वत के लिए फोन कर रहा था।

ब्यूरो ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर देहात नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आज दलाल प्रमोद शर्मा को 5 लाख रुपए की रिश्वत के साथ सोडानी स्वीट्स के पास गिरफ्तार कर लिया। एसीबी अब इस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी पुलिस उपमहानिरीक्षक के नाम पर इससे पहले किस-किस से रिश्वत ले चुका है।

Related posts

भरतपुर में गौकसी (Cow slaughtering) के लिए 23 गाय और बछड़े लेकर उत्तर प्रदेश (UP) की ओर जाता एक ट्रक और 20 लीटर कच्ची हथकड़ शराब (Illicit liquor) जब्त

admin

कोरोना काल में दुकानदारों पर कार्रवाई, निगम दस्ते का विरोध

admin

वन और पुरातत्व अधिकारियों की मिलीभगत से जारी हुआ नाहरगढ़ फोर्ट के लिए वाइल्ड लाइफ क्लियरेंस, एनजीटी ने जारी किया नोटिस

admin