जयपुरशिक्षा

डिजीटल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध होगा रोजगार संदेश

जयपुर। रोजगार संदेश पाक्षिक बदलते परिवेश में नए कलेवर के साथ अब डिजिटल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध होगा। इसे ज्यादा उपयोगी, प्रभावशाली बनाया जाएगा।

कौशल नियोजन, उद्यमिता और रोजगार विभाग शासन सचिव डॉ. नीरज के पवन की अध्यक्ष्यता में मंगलवार को राजस्थान रोजगार संदेश पाक्षिक के नए कलेवर को लेकर झालाना डूंगरी स्थित कौशल एवं आजिविका विकास निगम के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी।

पवन ने बताया कि बदलते परिवेश में रोजगार संदेश पाक्षिक न्यूज लेटर को अधिक उपयोगी व सरल बनाया जाएगा, ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसरों की जानकारी समय पर मिल सके।

रोजगार संदेश में सरकारी नौकरियों के विज्ञापनों की सूचनाओं के साथ निजी क्षेत्र की नामचीन कंपनियों की भर्तियों की सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में कोरोना काल में रोजगार संदेश की महत्वता और कलेवर को बदलने के सुझाव मांगे गए। भविष्य में इसे ई-पत्रिका और डिजिटल माध्यम पर लांच करने का सुझाव रखा गया। वहीं निजी कंपनियों से जुड़ी नौकरियों के विज्ञापनों को भी जगह देेने के सुझाव आए।

पवन ने रोजगार संदेश का मोबाइल एप और डिजिटल संस्करण जल्द से जल्द लांच करने के निर्देश दिए। राज कौशल पोर्टल के जरिए भी रोजगार संदेश को प्रचारित करने का सुझाव दिया। कौशल से जुड़ी सरकारी और निजी संस्थाओं को एक प्लेटफार्म पर लाने का सुझाव भी दिया। रोजगार संदेश का मूल्य बढ़ाने और कलेवर को बेहतर बनाने के लिए निजी संस्थाओं के विशेषज्ञों की सेवाएं भी लेने के निर्देश दिए।

Related posts

पुरातत्व विभाग (Archaeological Department) हारा ‘नाहरगढ़ की लड़ाई’, एनजीटी (national green tribunal) ने फोर्ट में चल रही अवैध वाणिज्यिक गतिविधियों (illegal commercial activities) पर रोक लगाई

admin

छोटे बस स्टेंडों से भी मिलेगी रोडवेज बसें

admin

केन्द्रीय दल ने जैसलमेर के ग्रामीण अंचलों में सूखे की स्थिति का लिया जायजा

admin