खेलजयपुर

दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही अवनि लेखरा को टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) में पदक की उम्मीद

जयपुर की पैरा निशानेबाज और तोक्यो पैरालम्पिक (Tokyo Paralympic) कोटा होल्डर अवनि लेखरा को उम्मीद है कि वह अपने पहले ही ओलंपिक में भारतीय ध्वज फहराकर देश का नाम रोशन करेगी। वे टोक्यो में 24 अगस्त से 6 सितंबर 2021 तक आयोजित पैरालिंपिक की चार स्पर्धाओं में भाग लेने वाली हैं।

टोक्यो पैरालम्पिक में शूटिंग स्पर्धा में हिस्सा लेने वाली जयपुर की अवनि लेखरा

उल्लेखनीय है कि कोविड -19 महामारी की वजह से सभी खेल गतिविधियां बाधित चल रही हैं। इसके बावजूद लेखरा ने अपने फीजियो और कोच के मार्गदर्शन में घर पर ही जमकर अभ्यास किया है। वह दो घंटे सुबह और शाम को तीन घंटे जिम, योग और मेडिटेशन करती है।

वे जयपुर की फिजियो सुमिता नायर और हाई परफोरमेंस कोच मुंबई की पूर्व ओलंपियन व विश्व रिकॉर्ड होल्डर सौम्या शिरूर की देखरेख में अभ्यास कर रही हैं। सप्ताह में दो या तीन बार वीडियो कॉल पर मुंबई से शिरूर कोचिंग उन्हें शूटिंग के गुर सिखाती हैं। लेकिन अब, जल्दी ही लेखरा जयपुर के जगतपुरा शूटिग रेंज में अभ्यास शुरू करेंगी। इसके लिए उन्हें अनुमति मिल गई है।

Related posts

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर में खादी प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर से आमजन खादी उत्पादों पर शुरू हुई आकर्षक छूट

Clearnews

कोरोना के कुशल प्रबंधन की तरह ही वैक्सीन अभियान में भी मिसाल पेश करेगा राजस्थान

admin

ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए प्रोनिंग हो सकती है मददगार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विशेषज्ञ भी कर रहे हैं प्रोनिंग की पैरवी

admin