जयपुर

नये साल (new year) में यह करें नया काम (new work), होगी सभी इच्छाएं (wishes) पूरी (fulfilled)

जयपुर। जीवन में तरक्की की इच्छाएं तो सभी पालते हैं, लेकिन नव वर्ष (new year) पर यह इच्छाएं ज्यादा बलवती हो जाती है और लोग आशा करते हैं, कि आने वाला साल उन्हें उन्नति के पथ पर अग्रसर करेगा। नये साल में जो भी आपकी प्लानिंग है, आपकी जो भी इच्छाएँ (wishes) हैं, उनको आप आसानी से मूर्त रूप (fulfilled) दे सकें, इसके लिए नये वर्ष का स्वागत करते समय वास्तु के कुछ बेसिक नियमों को ध्यान रखा जाए तो आने वाला समय आपके लिए ज़्यादा शुभ और लाभदायक सिध्द हो सकता है।

जयपुर के प्रमुख वास्तुशास्त्री और वास्तु परामर्श एवं अनुसंधान केन्द्र जयपुर के अध्यक्ष एसके मेहता का कहना है कि वास्तु के कुछ सरल व नये कार्य (new work) या उपायों द्वारा नववर्ष को समृद्धिदायक और शुभ बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ कुछ आसान काम करने होंगे। ऐसे में नए साल पर अपने घर और कार्यालय में यह काम जरूर करें।

  1. पूरे घर में साफ सफ़ाई रखें फालतू सामान रद्दी और अटाला हटा दें ,मन में नकारात्मक विचार ना लाएं सोच को पॉजिटीव रखें
  2. पीले, पिंक, लाल, ओरेंज या गोल्डन कलर के कपड़े पहनें, सफ़ेद नीले और काले रगं के कपड़े नही पहनें क्योंकि इन्हें ज़्यादा शुभ नही माना जाता।
  3. नववर्ष पर घर में कुछ मीठा अवश्य बनाएं, भगवान को भोग लगाकर प्रसाद सबको खिलाएं व बडे लोगों के पैर छूकर आशिर्वाद लेना ना भूलें, नववर्ष में सफलता आपको निश्चित रूप से मिलेगी।
  4. नव वर्ष में घर में नया वृक्ष लगाना बहुत शुभ माना जाता है। अगर आपके घर में कोई पेड़ या पौधा सूख गया है तो उसकी जगह तुरन्त नया पौधा लाकर लगाएं।
  5. नव वर्ष के पहले दिन सुबह जल्दी उठें उत्तर व पूर्व दिशा के खिड़की दरवाजे खोल दें जिससे शुभ ऊर्जा अधिक मात्रा में घर में प्रवेश कर सके, क्रोध बिल्कुल नही करें, संयम और शांति बनाए रखें नव वर्ष में प्रथम दिन का बहुत बड़ा महत्व है इसलिए विशेष ध्यान रखें।
  6. नव-वर्ष में आप जो करना चाहते हैं अपने लक्ष्य को स्वयं अपने हाथों से कागज पर लिख कर अपने घर के काम की मेज के ऊपर या सामने पूर्व दिशा की दीवार पर टांग लें, साथ ही निश्चित समय सीमा भी बांध लें जिससे लक्ष्य पूरे करने की ऊर्जा मिलती रहे।
  7. नव वर्ष को सादगी और पवित्रता से सेलिब्रेट करें,
    जुआ सट्टा लाटरी धूम्रपान नशा या अन्य किसी बुरी वस्तु से दूर रहें। अगर आपके घर में ऐसा कोई सदस्य हो जिसे इस प्रकार की कोई बुरी आदत हो तो तुरन्त अपने घर की पश्चिम और नैऋत्य दिशा के दोष दूर कराएं। पुर्व दिशा नीची खुली व स्वच्छ रखें तुरन्त लाभ होगा।
  8. घर का मुख्य द्वार वास्तु का मुख है, खिड़कियां आंखें हैं व ब्रह्म स्थान पेट है। अत: मुख्य द्वार भव्य व आकर्षक होना चाहिए। द्वार के दोनों तरफ़ स्वास्तिक के चिन्ह बनाएं, खिड़कियों में सामान नही रखें व ब्रह्मस्थान पर कोई भारी वस्तु नही रखें नव वर्ष आपके लिए बहुत ही शुभ साबित होगा

9.नववर्ष का कैलेण्डर पूर्व दिशा की दीवार पर ही लगाएं, भूल कर भी इसे दक्षिण दिशा की दीवार पर नहीं लगाएं, नही तो क़दम—क़दम पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

10.सुबह उठते समय धरती को प्रणाम करें, सूर्य देव को नमस्कार करें, जल पीते समय व भोजन करते समय इन्हें प्रसाद मान कर ग्रहण करें। वृक्षों को प्रणाम करें, जिस प्रकृति ने जन्म दिया है उसके के प्रति आदर व श्रद्धा भाव रखते हुए अपने घर की प्रत्येक वस्तु के प्रति प्रेम व आदर का भाव रखें, इससे आपके घर के वास्तु दोषों का नकारात्मक प्रभाव तुरन्त खत्म हो जाएगा और अतिशीघ्र वास्तु सुधार की संभावना बढ़ जाएगी।

  1. अगर आप नए साल में नई कार ख़रीदने की प्लानिंग कर रहें हैं, तो आपको घर की उत्तर दिशा व अग्निकोण की वास्तु में कुछ सुधार करने चाहिए। उत्तर दिशा में जल स्रोत जैसे फव्वारा, झरना, छोटे कटोरे में पानी भरकर उसमें फूल डालकर रखें या फ़िश एक्वेरियम रख सकते हैं।
    अग्निकोण में हरे पौधों के गमले व जंगल के चित्र लगाने से भी इन दिशाओं की शुभ ऊर्जा को बढ़ाया जा सकता है।
  2. नव वर्ष में आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा कि परिवार के सदस्यों में परस्पर प्रेम व सौहार्द बना रहें व आपसी सम्बन्धों में सुधार के लिए परिवार के वरिष्ठ लोगों की फ़ोटो घर की पूर्व दिशा में लगाएं इससे बडे बुजुर्ग लोगो के प्रति आदर समान की भावना बढ़ेगी, पूरे परिवार के लोगो की एक साथ फ़ोटो लगानी हो तो पश्चिम दिशा में लगाएं, आपसी संबंध मजबूत बनेगें।
  3. अगर आप अपनी पढ़ाई, कैरियर या व्यवसाय को बढ़ाने की सोच रहें हैं, तो उत्तर दिशा में धातु का कछुआ या फ़िश एक्वेरियम रखना सही रहेगा, उत्तर दिशा में अगर कोई खिड़की या दरवाज़ा हो तो उसे ज़्यादा से ज़्यादा खोलकर रखें, क्योंकि इस दिशा से आने वाली शुभ ऊर्जा से आपको सफलता शीघ्र मिलेगी।
  4. नव वर्ष में आपकी ख्याति व प्रतिष्ठा खूब बढ़े और आपको मान सम्मान मिले, अगर आपका लक्ष्य यही है, तो आप अपने घर के ड्राइंग रूम और कार्यालय की दक्षिण दिशा में लाल रंग का वाल पेपर, ऊंची बिल्डिंगों के चित्र, पहाड़ व पहले में मिले हुए ट्राफ़ी व मेडल को इस दिशा में रखें।

Related posts

राजस्थानः अल्पसंख्यक छात्रावास भवन के निःशुल्क भूमि आवंटन के लिए नगरीय विकास एव आवासन मंत्री शांति धारीवाल से मिला प्रतिनिधि मंडल

Clearnews

राजधानी में घुसा पैंथर 14 घंटे बाद आया काबू में

admin

पर्यटकों के लिए फिर खुलेगा सिटी पैलेसे म्यूजियम

admin