दिल्लीसेना

केंद्रीय पुलिस बल में शामिल होंगे देसी नस्ल के डॉग: विस्फोटक सूंघने, ड्रग्स खोजने जैसे कामों की ट्रेनिंग दी जाएगी

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जल्द ही इंडियन ब्रीड के डॉग तैनात करने वाला है। रामपुर हाउंड, हिमालय माउंटेन कैनाइंस और हिमाचली शेफर्ड में गद्दी, बखरवाल, तिब्बती मास्टिफ जैसे देसी नस्ल के कुत्तों को केंद्रीय पुलिस बल में शामिल किया जाएगा। इन डॉग्ज के सिलेक्शन से लेकर ट्रेनिंग तक की जिम्मेदारी के-9 दस्ते के पास होती है।
इन कुत्तों को संदिग्ध, नशीले पदार्थ और विस्फोटकों को सूंघने, ड्रग्स खोजने, खदानों में जांच करने, नकली कैश को पकड़ने के साथ जोखिम वाले इलाकों में गश्त करने और आतंकियों को खोजने में पुलिस की मदद करने के लिए तैनात किया जाएगा।
अभी सभी कुत्ते विदेशी नस्ल के
वर्तमान में केंद्रीय पुलिस में तैनात सभी कुत्ते विदेशी नस्ल के हैं। इनमें जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर, बेल्जियम मैलिनोस और कॉकर स्पैनियल शामिल हैं। इन कुत्तों के साथ एक हैंडलर की भी तैनाती की जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी साइंटिफिक तरीके से देसी नस्ल के डॉग्ज को आर्मी, सुरक्षा बल और पुलिस में शामिल करने और उन्हें बढ़ावा देने की बात कह चुके हैं।
देसी डॉग सभी सुरक्षा बलों में तैनात होंगे
सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल जैसे सीएएसएफ पुलिस के कामों में मदद के लिए देसी कुत्तों को भर्ती करने के लिए तैयार है। रामपुर हाउंड ब्रीड के डॉग की ट्रेनिंग अभी चल रही है। वहीं, हिमालयन माउंटेन कैनीस की ट्रेनिंग और टेस्टिंग के आदेश जारी हो गए हैं।
मुधोल हाउंड डाॅग की टेस्टिंग हो चुकी
गृह मंत्रालय के अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि मुधोल हाउंड नस्ल के देसी कुत्ते की टेस्टिंग बीएसएफ और आईटीबीपी की ओर से पहले ही की जा चुकी है। सीआरपीएफ और बीएसएफ के डॉग ट्रेनिंग सेंटर में रामपुर हाउंड जैसे कुत्तों की टेस्टिंग चल रही है। एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ, सीआईएसएफ और सीपीएफ को हिमाचली शेफर्ड, गद्दी, बखरवाल और तिब्बतन मास्टिफ जैसे पर्वतीय कुत्तों को एकसाथ ट्रेनिंग देने के लिए आदेश जारी किया गया।
के9 दस्ते में होती है डॉग की ट्रेनिंग
सभी डॉग के9 दस्ते के तहत तैनात किए गए हैं। के9 दस्ता सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए डॉग की ट्रेनिंग और सिलेक्शन करने का काम करता है। गृह मंत्रालय ने 2019 में पुलिस मॉडर्नाइजेशन के तहत के9 दस्ते की स्थापना की। इस दस्ते में डॉग्स की ब्रीडिंग, ट्रेनिंग और सिलेक्ट करने का काम किया जाता है।

Related posts

पेटीएम पर एक्सिस-यस बैंक के यूपीआई हैंडल लाइव हुए, पेटीएम हैंडल भी चलता रहेगा

Clearnews

शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी भी आरोपी… ईडी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

Clearnews

रिकॉर्ड दो मेडल जीतकर भी मनु को रह गया मलाल..!

Clearnews