जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लगातार आरएसएस पर निशाना साध रहे हैं। बुधवार को उन्होंने नागौर में दोबारा आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ स्वयं को सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था बताकर समाज में झूठे एवं भ्रामक तथ्य फैलाकर समाज को बांटने तथा भाई को भाई से लड़ाने का कार्य कर रहा है। आरएसएस समाज में छुपी हुई दीमक है जो जहर फैलाकर समाज को खोखला कर रहा है।
डोटासरा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर्दे के पीछे रहकर सत्ता का उपयोग करता है, इसलिये जवाबदेही से बचने हेतु सीधी राजनीति में भाग नहीं ले रहा है। मंहगाई, बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर आरएसएस की प्रतिक्रिया नहीं आती, जबकि लोगों की भावनाओं को भडक़ाने, भाई से भाई को लड़ाने, सामाजिक समरसता को नष्ट करने का कार्य आरएसएस द्वारा किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की विफलताओं को ढकने के लिये आरएसएस के स्वयंसेवक धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने का कार्य करते हैं तथा सत्ता प्राप्ति के लिये साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे में सबसे आगे रहते हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार समस्त मोर्चों पर विफल हो गई है। देश में बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल-डीजल एवं रसाई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का परिणाम है। केन्द्र सरकार से किसान, युवा, महिला, व्यापारी सहित समाज के सभी वर्ग त्रस्त है। केन्द्र की भाजपा सरकार ने युवाओं को प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने, किसानों की आय दोगुनी करने, देश की सीमाओं को सुरक्षित करने तथा देश में मंहगाई कम करने के अपने वादे की अनदेखी कर जनता से विश्वासघात किया है।
केन्द्र की भाजपा सरकार आम लोगों की दु:ख एवं तकलीफे दूर करने की बजाए चंद पूंजीपति मित्र जो भाजपा को चंदा देते हैं, को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण केन्द्र सरकार द्वारा पारित किसानों की कृषि एवं आमदनी पर चोट पहुंचाने वाले तीन काले कृषि कानून है जिसे किसानों के लम्बे संघर्ष के पश्चात् केन्द्र सरकार को राष्ट्र से माफी मांगते हुए वापस लेना पड़ा। केन्द्र सरकार ने लोगों को राजेगार देने की बजाए नोटबंदी कर देश के करोड़ो लोगों के रोजगार एवं व्यापार चौपट कर दिये।