जयपुरप्रशासन

Rajasthan: 878 करोड़ रुपए आरक्षित राशि के 42 रॉयल्टी ठेकों की ई-नीलामी 12 जुलाई से

अतिरिक्त मुख्य सचिव, खान एवं भू-विज्ञान एवं उद्योग वीनू गुप्ता ने बताया है कि राज्य सरकार ने खनन पट्टों से निकलने वाले खनिज पर देय राजस्व की वसूली के लिए 19 जिलों के 42 रॉयल्टी ठेकों की ई-प्लेटफार्म पर नीलामी प्रकिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि 39 रायल्टी नाकों की ऑनलाईन नीलामी भारत सरकार के ई-पोर्टल पर 12,13 और 14 जुलाई व तीन ठेकों की नीलामी 4 अगस्त को होगी। ई-नीलामी की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट व भारत सरकार के पोर्टल पर देखी जा सकती है।
एसीएस माइंस वीनू गुप्ता ने बुधवार 5 जुलाई को सचिवालय में निदेशक माइंस संदेश नायक व उपसचिव नीतू बारुपाल के साथ मेजर व माइनिंग ब्लॉकों के नीलामी की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 142 माइनर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। वहीं मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी जारी है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा नीलामी के लिए नए ब्लॉक भी तैयार किए जा रहे हैं।
एसीएस माइंस वीनू गुप्ता ने बताया कि माइंस विभाग द्वारा जारी खनन पट्टों से निकाले जाने वाले खनिज पर वसूल किए जाने वाले रॉयल्टी कलेक्शन कॉन्ट्रेक्ट (आरसीसी), एक्सेस रॉयल्टी कलेक्शन कॉन्ट्रेक्ट (ईआरसीसी), जिला स्तरीय मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी), राज्य स्तरीय मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (आरएसएमईटी) आदि के लिए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 878 करोड़ रुपए से अधिक की आरक्षित राशि के इन ठेकों की ई-नीलामी सूूचना 4 जुलाई को जारी कर दी गई है। आरसीसी, ईआरसीसी, डीएमएफटी और आरएसएमईटी वसूली के यह ठेकें विभिन्न जिलों में खनिज अभियंताओं, सहायक खनिज अभियंताओं के क्षेत्राधिकार की खानों से राजस्व वसूली से संबंधित हैं। इनमें जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, सिरोही, नागौर, भीलवाड़ा, पाली, भरतपुर, झुन्झुनू, जैसलमेर, करौली, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, अलवर, राजसमंद, झालावाड़ व बारां जिले में स्थित खननपट्टों, क्वारी लाईसेंसों, व परमिट क्षेत्रों में विभिन्न खनिजों की रॉयल्टी आदि वसूली से संबंधित हैं।
गुप्ता ने बताया कि कहीं से भी लाभार्थी इस ई-नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा ले सके इसके लिए माइंस विभाग ने ई-ऑक्शन की पारदर्शी व्यवस्था से राज्य के 42 रॉयल्टी ठेकों की ई-नीलामी के लिए विभागीय वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी के साथ ही भारत सरकार द्वारा खनिजों के नीलामी के ऑनलाईन एमएसटीसी पोर्टल पर ई-नीलामी की जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
माइंस निदेशक संदेश नायक ने बताया कि 878 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक की आरक्षित राशि के इन रॉयल्टी ठेकों की ई-नीलामी 12, 13 व 14 जुलाई रखी गई है। तीन रॉयल्टी ठेकोें की नीलामी 14 अगस्त को की जाएगी। इस अवसर पर उप सचिव माइंस नीतू बारुपाल और अतिरिक्त निदेशक माइंस हर्ष सावन सुखा ने भी प्रगति से अवगत कराया।

Related posts

भाजपा के जाट सांसदों और देश के उप राष्ट्रपति को नैतिकता के नाते अब पहलवानों के पक्ष में बोलने की जरूरतः हनुमान बेनीवाल

Clearnews

सीआईडी (CID Crime Branch) ने जोधपुर (Jodhpur) में पकड़ी नशीली दवाओं की बड़ी खेप (Big consignment of drugs)

admin

Rajasthan: प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुनी करने के लक्ष्य पर हो रहा है तेजी से कार्य— गृह राज्य मंत्री

Clearnews