जयपुरताज़ा समाचार

2 बार थर्रायी धरती, पहली बार सुबह बीकानेर में, दूसरी बार उत्तर भारत के कई राज्यों 6 के रिक्टर स्केल पर झटके महसूस किये गये

शुक्रवार, 12 फरवरी को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये। सुबह करीब आठ बजे राजस्थान के राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किये गये और फिर रात करीब साढ़े दस बजे देश की राजधानी दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भूकम्प के झटके महसूस किये गये। फिलहाल कुछ मकानों के नुकसान की जानकारी के अलावा जान के नुकसान की खबर नहीं है।

शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे राजस्थान के बीकानेर में 4.2 रिक्टर पैमाने पर भूकम्प के झटके महसूस किये गये। इस भूकम्प का का केंद्र बीकानेर से करीब 420 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था। रात साढ़े दस बजे जब उत्तर भारत के कई इलाकों मे भूकम्प के झटके महसूस किये गये तो लोग घबराहट के कारण अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गये। इस दूसरे भूकम्प का केंद्र तजाकिस्तान में था जो जमीन से 74 किलोमीटर नीचे थे। इस भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर करीब 6 मापी गई। दोनों ही भूकम्पों के बाद अब तक किसी की जान की हानि के समाचार नहीं हैं।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan), पंजाब सहित उत्तर भारत (North India) में शनिवार से सक्रिय होगा मानसून, कई प्रदेशों में बरसात की संभावना

admin

राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) ने की हाईप्रोफाइल श्रीराम कॉलोनी (Shri Ram Colony) में बड़ी कार्रवाई, 40 ट्रक बिल्डिंग मैटेरियल (building materials) जब्त (seized)

admin

राजस्थान: होने लगी है महामारी की वापसी, दो दिन में आए 20 पाॅजिटिव केस.. एक मरीज की मौत

Clearnews