कृषिजयपुर

किसानों को पर्याप्त बिजली सुनिश्चित कराने के प्रयास, जहां दिन के 2 ब्लॉक में बिजली आपूर्ति, अब वहां 1 ब्लॉक में ही मिलेगी

जयपुर । बजट घोषणा अनुसार जिन 15 जिलों में दिन के 2 ब्लॉक में बिजली आपूर्ति की जा रही है, वहां दिन के ब्लॉक में बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा अन्य जिलों में दिन व रात्रि के निर्धारित ब्लॉक के बदलते क्रम में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। लोड मैनेडमेंट के लिए ऐसा करना ही उचित होगा। इस आशय के निर्देश राजस्थान में प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा एवं विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने जारी किए हैं।

उपभोक्ता शिकायकों के निस्तारण की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

उन्होंने बुधवार, 23 दिसम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से कृषि के लिए विद्युत आपूर्ति व्यवस्था व कृषि कनेक्शन के जमा हुए मांग पत्रों के कनेक्शन जारी करने सहित उपभोक्ता शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया आदि की समीक्षा की। और, इस समीक्षा बैठक उन्होंने निर्देश जारी किये। वीडियो कॉन्फ्रेन्स में अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वीएस भाटी, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक अविनाश सिंघवी और  जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक (अतिरिक्त कार्यभार) अजीत सक्सैना, तीनों डिस्कॉम, प्रसारण निगम व राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के तकनीकी निदेशक सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

गुजरात राजनीति के खेल (Game of Gujrat politics) में भाजपा की ट्रम्प (Trump) चाल, पाटीदार समुदाय (Patidar Community) से भूपेंद्र पटेल को बनाया सीएम (CM)

admin

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में जूनियर अधिकारी बने सीनियरों के ‘बॉस’

admin

संघ और संगठन में समन्वय नहीं, गुटबाजी हुई तेज, प्रदेश भाजपा में बड़े फेरबदल के लगाए जा रहे कयास

admin