कृषिजयपुर

किसानों को पर्याप्त बिजली सुनिश्चित कराने के प्रयास, जहां दिन के 2 ब्लॉक में बिजली आपूर्ति, अब वहां 1 ब्लॉक में ही मिलेगी

जयपुर । बजट घोषणा अनुसार जिन 15 जिलों में दिन के 2 ब्लॉक में बिजली आपूर्ति की जा रही है, वहां दिन के ब्लॉक में बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा अन्य जिलों में दिन व रात्रि के निर्धारित ब्लॉक के बदलते क्रम में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। लोड मैनेडमेंट के लिए ऐसा करना ही उचित होगा। इस आशय के निर्देश राजस्थान में प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा एवं विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने जारी किए हैं।

उपभोक्ता शिकायकों के निस्तारण की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

उन्होंने बुधवार, 23 दिसम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से कृषि के लिए विद्युत आपूर्ति व्यवस्था व कृषि कनेक्शन के जमा हुए मांग पत्रों के कनेक्शन जारी करने सहित उपभोक्ता शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया आदि की समीक्षा की। और, इस समीक्षा बैठक उन्होंने निर्देश जारी किये। वीडियो कॉन्फ्रेन्स में अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वीएस भाटी, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक अविनाश सिंघवी और  जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक (अतिरिक्त कार्यभार) अजीत सक्सैना, तीनों डिस्कॉम, प्रसारण निगम व राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के तकनीकी निदेशक सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

राजस्थान में हाइड्रोकार्बन खोज के लिए खातेदारी भूमि 15 वर्षों के लिए सबलेट कर सकेंगे खातेदार

admin

झालावाड़ के अकलेरा पुलिस थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश से बारातियों को ला रही वैन और ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत..!

Clearnews

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हीटवेव प्रबंधन के लिए 74 लाख की वित्तीय स्वीकृति, 101 एसी, 50 कूलर एवं 20 वाटर कूलर लगाए जाएंगे

Clearnews