जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से शुरू की गई नि:शुल्क मोक्ष कलश बस सेवा से अभी तक 35 शहरों से 4014 अस्थि कलशों के साथ 7855 लोगों को हरिद्वार तक भिजवाया जा चुका है। यह योजना 25 मई से शुरू की गई और 203 बसों से यात्रा कराई गई।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि लॉक डाउन के कारण बहुत से लोग अपने परिजनों की अस्थियों को गंगा में विसर्जित नहीं कर पाए थे। इनके लिए मोक्ष कलश यात्रा स्पेशन नि:शुल्क बस सेवा की शुरूआत की गई थी। मोक्ष कलश यात्रा के लिए अभी भी पंजीयन जारी है। संबंधित यात्री निगम की वेबसाइट http://www.transport.rajasthan.gov.in/rsrtc पर अपना पंजीयन करा सकता है।