जयपुर

एक परिवार के 4 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या

जयपुर। कानोता थाना इलाके के जामडोली में एक परिवार के 4 लोगों द्वारा सामूहिक आत्महत्या कर ली। मृतक काफी समय से कर्ज में थे और कर्ज मांगने वालों से परेशान थे। पुलिस का मानना है कि कर्ज माफिया द्वारा परेशान करने पर परिवार आत्महत्या कर सकता है। पुलिस ने कुछ कर्ज माफियाओं को हिरासत में लिया है।

जामडोली स्थित राधिका विहार में रहने वाला यह परिवार ज्वैलरी का व्यवसाय करता था और उनपर काफी कर्ज चढ़ा हुआ था। सामूहिक आत्महत्या की सबसे पहले जानकारी पड़ौसियों को मिली और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस के अनुसार मृतकों में यशवंत सोनी (45), ममता सोनी (41) और उनके पुत्र अजीत सोनी (23), भारत सोनी (20) है। मृतकों के पड़ौसियों ने पुलिस को बताया कि इस परिवार की जयपुर और अलवर में ज्वैलरी की दुकान और यहां यह मकान था। ज्वैलरी के बिजनेस में उन्हें घाटा लग चुका था और उन्होंने दोनों दुकानों की बिकवाली निकाल रखी थी।

पड़ौसियों ने बताया कि बीती रात एक महिला इस घर में आई थी, कुछ घंटे यहां ठहरने के बाद वह वापस चली गई। शायद महिला ने इन लोगों से पैसों का तगादा किया था। रात तक पड़ौसियों ने परिवार के लोगों को सकुशल देखा था, लेकिन सुबह देर तक दिखाई नहीं देने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी।

Related posts

सहकारी बैंकों में भर्ती होंगे 300 ऋण पर्यवेक्षक

admin

बलाई समाज विकास परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के मुख्य सचिव (Chief Secretary) निरंजन आर्य से मुलाकात कर समाज पर हो रहे अत्याचारों से अवगत कराया

admin

मेधावी विद्यार्थियों (meritorious students) के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात, ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ (Chief Minister Anuprati Coaching Scheme) प्रारम्भ, पैसे के अभाव में प्रतिभाएं नहीं होंगी वंचित

admin