जयपुरराजनीति

एक रुपए का जुर्माना दो, सार्वजनिक माफी मांगो, नहीं तो कानूनी कार्रवाई

जयपुर। कांग्रेस के बागी विधायक सचिन पायलट ने बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि मलिंगा उन पर झूठे आरोप लगाने के लिए सार्वजनिक माफी मांगे और 1 रुपए का जुर्माना अदा करें।

पायलट का कहना है कि यदि मलिंगा ने 7 दिन में माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया जाएगा।

दो दिन पूर्व मलिंगा ने दिल्ली रोड स्थित होटल में संवाददाताओं के सामने पायलट पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दिसंबर में उन्हें भाजपा में आने के लिए पैसों की पेशकश की थी, लेकिन मैंने इस पेशकश को ठुकरा दिया था।

इसी बयान पर सचिन ने तुरंत सफाई दी थी और कहा था कि ऐसे आरोपों से मैं दुखी हूं, लेकिन हैरान नहीं हूं। ऐसा करके मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने विधायक रहते कुछ मुद्दे उठाए थे। मुद्दों पर से ध्यान हटाने के लिए यह कोशिशें की जा रही है।

पायलट ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि मलिंगा सात महीनों तक चुप रहे और अब उन्हें यह बात याद आ रही है। नोटिस में कहा गया है कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए उन पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय में भी यह बयान दिया है कि वह सिर्फ कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।

Related posts

विजयादशमी (Vijayadashmi) पर आरएसएस (RSS) के पारम्परिक पथ संचलन (Path Sanchalan) को अनुमति नहीं देना राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) का पूर्वाग्रहः डॉ. अरुण चतुर्वेदी

admin

Rajasthan: 878 करोड़ रुपए आरक्षित राशि के 42 रॉयल्टी ठेकों की ई-नीलामी 12 जुलाई से

Clearnews

अब आ जाएगा फास्टैग की जगह सैटेलाइट बेस्ड सिस्टम.. सड़क पर उतरते ही खुद कट जाएगा टोल

Clearnews