जयपुरराजनीति

एक रुपए का जुर्माना दो, सार्वजनिक माफी मांगो, नहीं तो कानूनी कार्रवाई

जयपुर। कांग्रेस के बागी विधायक सचिन पायलट ने बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि मलिंगा उन पर झूठे आरोप लगाने के लिए सार्वजनिक माफी मांगे और 1 रुपए का जुर्माना अदा करें।

पायलट का कहना है कि यदि मलिंगा ने 7 दिन में माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया जाएगा।

दो दिन पूर्व मलिंगा ने दिल्ली रोड स्थित होटल में संवाददाताओं के सामने पायलट पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दिसंबर में उन्हें भाजपा में आने के लिए पैसों की पेशकश की थी, लेकिन मैंने इस पेशकश को ठुकरा दिया था।

इसी बयान पर सचिन ने तुरंत सफाई दी थी और कहा था कि ऐसे आरोपों से मैं दुखी हूं, लेकिन हैरान नहीं हूं। ऐसा करके मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने विधायक रहते कुछ मुद्दे उठाए थे। मुद्दों पर से ध्यान हटाने के लिए यह कोशिशें की जा रही है।

पायलट ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि मलिंगा सात महीनों तक चुप रहे और अब उन्हें यह बात याद आ रही है। नोटिस में कहा गया है कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए उन पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय में भी यह बयान दिया है कि वह सिर्फ कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।

Related posts

राजस्थान सीएम भजनलाल का विदेश दौरा विवादों के घेरे में आया

Clearnews

अन्य प्रदेशों की खनिज खोज,खनन, ब्लॉक नीलामी प्रक्रिया का होगा तुलनात्मक अध्ययन(comparative study),राजस्थान की व्यवस्था होगी सरल व पारदर्शी(simple and transparent)

admin

नए साल से जयपुर के नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh sanctuary) के वन्यजीवों (wild animals) को मिलेगा नया वातावरण

admin