जयपुरराजनीति

एक रुपए का जुर्माना दो, सार्वजनिक माफी मांगो, नहीं तो कानूनी कार्रवाई

जयपुर। कांग्रेस के बागी विधायक सचिन पायलट ने बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि मलिंगा उन पर झूठे आरोप लगाने के लिए सार्वजनिक माफी मांगे और 1 रुपए का जुर्माना अदा करें।

पायलट का कहना है कि यदि मलिंगा ने 7 दिन में माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया जाएगा।

दो दिन पूर्व मलिंगा ने दिल्ली रोड स्थित होटल में संवाददाताओं के सामने पायलट पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दिसंबर में उन्हें भाजपा में आने के लिए पैसों की पेशकश की थी, लेकिन मैंने इस पेशकश को ठुकरा दिया था।

इसी बयान पर सचिन ने तुरंत सफाई दी थी और कहा था कि ऐसे आरोपों से मैं दुखी हूं, लेकिन हैरान नहीं हूं। ऐसा करके मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने विधायक रहते कुछ मुद्दे उठाए थे। मुद्दों पर से ध्यान हटाने के लिए यह कोशिशें की जा रही है।

पायलट ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि मलिंगा सात महीनों तक चुप रहे और अब उन्हें यह बात याद आ रही है। नोटिस में कहा गया है कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए उन पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय में भी यह बयान दिया है कि वह सिर्फ कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।

Related posts

राजस्थान में स्वतंत्रता दिवस पर बना अनूठा विश्व रिकॉर्ड, स्कूलों में एक करोड़ से अधिक विद्यार्थियों ने किया ’संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्यों’ का वाचन

Clearnews

नई ऊर्जा नीति की कवायद शुरु, दूरगामी विजन के साथ तैयार होगी राजस्थान की नई ऊर्जा नी​ति

admin

दुबई एक्सपो (Dubai Expo) में प्रदर्शित होगी जयपुर की विरासत (Jaipur Heritage) के साथ बनी स्मार्ट रोड (Smart Road)

admin