जयपुरराजनीति

एक रुपए का जुर्माना दो, सार्वजनिक माफी मांगो, नहीं तो कानूनी कार्रवाई

जयपुर। कांग्रेस के बागी विधायक सचिन पायलट ने बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि मलिंगा उन पर झूठे आरोप लगाने के लिए सार्वजनिक माफी मांगे और 1 रुपए का जुर्माना अदा करें।

पायलट का कहना है कि यदि मलिंगा ने 7 दिन में माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया जाएगा।

दो दिन पूर्व मलिंगा ने दिल्ली रोड स्थित होटल में संवाददाताओं के सामने पायलट पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दिसंबर में उन्हें भाजपा में आने के लिए पैसों की पेशकश की थी, लेकिन मैंने इस पेशकश को ठुकरा दिया था।

इसी बयान पर सचिन ने तुरंत सफाई दी थी और कहा था कि ऐसे आरोपों से मैं दुखी हूं, लेकिन हैरान नहीं हूं। ऐसा करके मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने विधायक रहते कुछ मुद्दे उठाए थे। मुद्दों पर से ध्यान हटाने के लिए यह कोशिशें की जा रही है।

पायलट ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि मलिंगा सात महीनों तक चुप रहे और अब उन्हें यह बात याद आ रही है। नोटिस में कहा गया है कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए उन पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय में भी यह बयान दिया है कि वह सिर्फ कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।

Related posts

अस्पताल (Hospital)में भर्ती ब्लैक फंगस (black fungus) पीड़ित महिला के परिजनों को इंजेक्शन की 6 वॉयल देने का झांसा देकर 40 हजार रुपए की ठगी

admin

जयपुर (Jaipur) के एसएमएस स्कूल (SMS school) में दो छात्र (Two students) कोरोना (corona) संक्रमित मिले, स्कूल प्रबंधन ने आगामी 4 दिनों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई (offline studies) बंद की

admin

बकाया ग्रेच्युटी के लिए अभियान चलाएंगे रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारी

admin