फाल्गुन एकादशी होने के कारण बुधवार से खाटूश्यामजी का मुख्य मेला लक्खी मेला राजस्थान के सीकर जिले में जोर-शोर से चल रहा है। बुधवार 20 मार्च को बाबा का मुख्य मेला होने के कारण करीब 7 लाख से अधिक श्याम भक्त बाबा श्याम के दर्शन करने बाबा श्याम की नगरी खाटू पहुंचे। आज भी श्याम भक्त बाबा के दीदार कर रहे हैं तो वहीं 21 मार्च को सूरजगढ़ के निशान के अर्पण के साथ खाटू मेले का समापन होगा।
बाबा श्याम का खाटू भ्रमण
खाटूश्यामजी का 11 दिवसीय वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले में बाबा खाटू श्याम की दोपहर 12: 15 बजे मुख्य महंत मोहनदास जी महाराज सहित मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने महाआरती की। महाआरती के बाद बाबा श्याम रथ में सवार होकर खाटू नगरी के भ्रमण पर निकले। श्याम बाबा की सवारी पूरे खाटू नगरी में मुख्य मार्ग से होते हुए वापस कबूतरिया चौक पहुंची।
7 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे खाटू
बाबा श्याम के नगर भ्रमण पर लाखों की तादात में श्याम भक्तों ने नीले घोड़े पर सवार बाबा श्याम के दीदार किए। मेले व रथ यात्रा के लिए प्रसासन व मंदिर कमेटी की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे पूरे रास्ते पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। रथ यात्रा के दौरान भीड़ को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों ने कई जगह हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
रंग बिरेंगें फूलों से हुआ विशेष श्रृंगार
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि बुधवार को बाबा की एकादशी होंने के कारण बाबा का रंग बिरेंगें फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया। बाबा श्याम रथ में सवार होकर खाटू नगर भ्रमण पर निकले।
जिन्होंने बाबा के लक्खी मेले के दौरान दर्शन नही किए थे उन सब ने भी बाबा के दर्शन किए हैं। मंदिर कमेटी अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने मेले की व्यवस्थाओं को लेकर कहा, ‘मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के कारण बीते दिन से ही लखदातार ग्राउंड शुरू कर दिया गया है। अगर इस तरह की और जगह मिल जाए तो उसे भी शानदार डवलप कर तैयार किया जाएगा, जिससे खाटू आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन करने में काफी सुविधा मिल जाएगी। ‘