दिल्लीराजनीति

कैसे मिले इलेक्टोरल बॉन्ड ! ममता दीदी की पार्टी का अजब-गजब जवाब

चुनावी बॉन्ड स्कीम को रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डाटा सार्वजनिक हुआ और मुल्क में एक नई बहस ने जन्म ले लिया। जब राजनीतिक दलों से पूछा गया कि उन्हें चुनावी बाॅन्ड कैसे मिले, तो उनसे बड़े ही अतरंगी जवाब मिले। सबसे गजब जवाब तो ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने दिया।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने 2018-19 के चुनावी बॉन्ड के खुलासे को लेकर बड़ा ही विचित्र स्पष्टीकरण दिया है। पार्टी ने दावा किया कि अज्ञात व्यक्तियों ने कोलकाता में उनके संबंधित कार्यालयों में सीलबंद लिफाफे छोड़ दिए। इस वजह से उन्हें डोनेशन देने वालों का नाम और पता नहीं मालूम पड़ पाए। टीएमसी ने उन दानदाताओं की पहचान का खुलासा नहीं किया, जिन्होंने 16 जुलाई, 2018 और 22 मई, 2019 के बीच चुनावी बांड के जरिए सामूहिक रूप से लगभग 75 करोड़ रुपये का योगदान दिया। टीएमसी की तरह का जवाब जेडीयू ने भी दिया।
क्या कहा टीएमसी ने?
टीएमसी ने 27 मई, 2019 को चुनाव आयोग को दिए अपने आवेदन में कहा कि इनमें से अधिकांश बॉन्ड गुमनाम रूप से उनके कार्यालय में भेजे गए थे। या तो ड्रॉप बॉक्स में डाला गए या कोई ऑफिस में ऐसे ही छोड़ गया, जिससे उनके लिए खरीदारों के नाम और विवरण सुनिश्चित करना असंभव हो गया है।
टीएमसी ने बताया कैसे कर सकते हैं बॉन्ड देने वालों की पहचान
टीएमसी ने सुझाव दिया कि भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जारी चुनावी बॉन्डों को दिए गए खास नंबरों का इस्तेमाल करके पहचान की जा सकती है। पार्टी ने संकेत दिया कि इन बॉन्डों के एकमात्र जारीकर्ता के रूप में एसबीआई के पास बॉन्डधारकों के सभी जरूरी विवरण हैं, जिनमें उनके केवाईसी दस्तावेज, पैन कार्ड, पहचान प्रमाण, एड्रेस प्रूफ और बैंक की आवश्यकताओं के अनुसार अन्य सहायक दस्तावेज भी शामिल हैं।

Related posts

20 दिनों में 13, तो 2024 में 27 बच्चों की मौत ! दिल्ली के आशा किरण शेल्टर होम के इन आंकड़ों ने सभी को चौंकाया

Clearnews

जयपुर-जोधपुर में पीएम मोदी करेंगे रोड शो: मतदान से पहले राजस्थान के 6 से ज्यादा दौरे करेंगे, 4 जनसभाएं होंगी

Clearnews

भारत को धमकाने के लिए मुइज्जू ने तुर्की से की यूक्रेन वाले घातक ड्रोन की डील

Clearnews