जयपुर

राष्ट्रपति चुनाव – 2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक पहुंचे जयपुर, लिया व्यवस्थाओं का जायजा

जयपुर। राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्‍ठ अधिकारी राकेश कुमार वर्मा, अतिरिक्त सचिव पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार और राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने रविवार को विधानसभा परिसर स्थित मतदान स्थल का दौरा किया और बैठक कर मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सभी व्‍यवस्‍थाओं पर विस्तार से चर्चा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

वर्मा ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी अधिकारी अपने निर्धारित भूमिका और कर्तव्यों का अच्छी तरह से निर्वहन करें साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना किया जाना सुनिश्चित करें।

प्रवीण गुप्ता ने बैठक में मतदान स्थल, मत पेटी और मतपत्रों की सुरक्षा, मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्था, मीडिया कवरेज से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग द्वारा प्रदत्त सभी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद मतपत्र युक्त मत पेटी और अन्य निर्वाचन सामग्री की संसद भवन, नई दिल्‍ली में सुरक्षित पहुंच की व्यवस्था भी की गई है।

गुप्ता ने बताया कि पूरी मतदान प्रक्रिया को गोपनीय एवं सुरक्षित बनाने की सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए मतदान परिसर में विधानसभा मार्शल द्वारा और भवन के अन्‍दर व बाहर पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान के दौरान राज्य द्वारा प्रदत्त कोविड गाइडलाइन की पालना की जाएगी। यदि कोई मतदाता कोविड पॉजिटिव है तो उस मतदाता द्वारा सबसे अंत में मत दर्ज किया जाएगा। मतदान स्थल पर मास्क, सैनिटाइजर, ग्‍लव्‍ज के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

इस अवसर पर पर्यवेक्षक वर्मा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता सहित सभी उच्चाधिकारियों ने मतदान स्थल का जायजा लिया और मतदान कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था, सीसी टीवी से निगरानी, स्ट्रांग रूम, मतदाताओं का प्रतीक्षा कक्ष, मीडिया कर्मियों के लिए निर्धारित कक्ष का अवलोकन किया।

मतदान कल 18 जुलाई को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक विधानसभा परिसर स्थित मतदान कक्ष में किया जाएगा। इससे पूर्व प्रातः 9 बजे स्ट्रांग रूम को वीडियोग्राफी के साथ खोला जाएगा।

Related posts

डॉ लता सुरेश होंगी रूस में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी LIBCOM-2023 की मुख्य वक्ता व विशिष्ट अतिथि

Clearnews

अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस (international nurses day): राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ने किया नर्सिंग काउंसिल के वेब पोर्टल का शुभारंभ

admin

दुर्रानी के साथ खेले गजराज की आईसीए ने की मदद

admin