दिल्लीराजनीति

अगर सत्ता में आयी तो शाहबानो केस की तरह कांग्रेस पलट देगी राम मंदिर का फैसला : आचार्य प्रमोद कृष्णम का दावा

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली में राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस को पहले से ही घेर रहे हैं, अब इसी मुद्दे पर उसके पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भी कांग्रेस को घेरते हुए बड़ा आरोप लगाया गया है और कहा कि अगर केंद्र की सत्ता में कांग्रेस की सरकार आई तो राम मंदिर के फैसले को पटलने का काम करेगी।
Acharya Pramod Krishnam: इतना ही नहीं, इस पार्टी के एक बड़े नेता ने फैसला बदलने को लेकर एक बड़ी कमेटी का गठन करने का निर्णय भी किया है। कांग्रेस के पूर्व नेता यह बयान ऐसे समय दिया है, जब देश में कल लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होने जा रहे है। ऐसे में यह बयान कांग्रेस के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
राम मंदिर फैसला पलटने के लिए बनेगा आयोग
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगया है। राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अगर कांग्रेस फिर सत्ता में आती है तो वो राम मंदिर पर फैसला पलट देगी। उन्होंने कहा मैंने कांग्रेस में 32 साल से अधिक समय बिताया है और जब राम मंदिर का फैसला आया, तो राहुल गांधी ने अपने करीबी सहयोगियों के साथ बैठक में कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद वे एक महाशक्ति आयोग बनाएंगे।
शाह बानो की तरह पलटा जाएगा फैसला
उन्होंने कहा कि महाशक्ति आयोग वैसे ही राम मंदिर के फैसले को पटलने का काम करेगा, जैसे राजीव गांधी ने शाह बानो के फैसले को पलट दिया था। कांग्रेस बड़ी पार्टी है। इस पार्टी की जब स्थापना हुई थी, तब देशभक्त नेता थे। उस वक्त की कांग्रेस ने देश को जोड़ने का काम किया था, जिसमें महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू जैसे लोगों ने भारत को जोड़ने का काम किया। हालांकि वर्तमान की कांग्रेस देश को तोड़ना चाहती है।
राहुल गांधी की टीम देश को तोड़ने में जुटी
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनकी टीम देश को जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर तोड़ने में जुटी हुई है। इसलिए वह गलत बयानबाजी कर रहे है। कांग्रेस ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलने के बाद भी उसके अस्वीकार्य कर दिया था। इसके बाद भी मैं इस समारोह में शामिल हुआ तो उन्होंने मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया ।कांग्रेस के नेता रामविरोधी हैं और तभी वो राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुए थे।

Related posts

आखिरकार राज्यसभा में एनडीए को मिल गया बहुमत..!

Clearnews

धड़ाधड़ गिरने लगे विदेश में खालिस्तानी आतंकियों के विकेट…अब पन्नू भी घुसा बिल में

Clearnews

नगर निगम (Municipal Corporation) जयपुर ग्रेटर (Jaipur Greater) महापौर (Mayor) से नाराज भाजपा पार्षद (BJP councilors) दो गुटों में बंटे (divided)

admin