जयपुर

जयपुर वासियों को जल्द मिलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन की सौगात, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के अधीन जयपुर – रेवाड़ी रेल मार्ग का पूर्ण विद्युतीकरण हो चुका है। इस मार्ग के सबसे अंत में विद्युती कृत हुए रेलखंड बांदीकुई- दिगा वडा का बुधवार 25 नवम्बर को रेल संरक्षा पश्चिम वृत्त के आयुक्त आर के शर्मा ने दौरा किया। उनके साथ जयपुर रेल मंडल की प्रबंधक मंजूषा जैन, रेल विद्युतीकरण के मुख्य परियोजना निदेशक पुष्पेश त्रिपाठी, मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन व कई अन्य अधिकारी साथ थे।

पर्यावरण को होने वाली हानि से होगा बचाव

अब 26 नवम्बर को कनकपुरा से जयपुर होते हुए बस्सी तक निरीक्षण तथा बस्सी से दीगा वडा तक स्पीड ट्रायल होगा। रेल संरक्षा द्वारा प्रमाणित होने के बाद जयपुर से दिल्ली विद्युतिकृत मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ने लगेगी इससे समय की बचत के साथ ही पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकेगा।

Related posts

छोटू राम ने भरी बड़ी उड़ान, एसीबी ने कतरे पर, 90 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, महापौर ने लिखा था ठेकेदारों के भुगतान पर निगरानी के लिए पत्र, लेकिन एसीबी की निगम की सभी शाखाओं पर निगरानी

admin

आमेर महल ना आ जाए खतरनाक स्मारकों की सूची में

admin

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) अब 26 सितम्बर 2021 को होगी

admin