जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान के किसानों को 5 घंटे के तीन ब्लॉक में की जायेगी बिजली आपूर्ति

राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को वाडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में प्रदेश में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने बिजली की मांग, उपलब्धता एवं आपूर्ति की स्थिति का आकलन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल की सिंचाई के लिए ब्लॉक आपूर्ति के समय में एक घंटे की बढोतरी की जाए। वर्तमान में किसानों को 4 घंटे के तीन ब्लॉक में बिजली आपूर्ति की जा रही है।

ऊर्जा राज्य मंत्री भाटी ने निर्देश दिए कि किसानों को 4 के बजाए 5 घंटे के तीन ब्लॉक में बिजली आपूर्ति की जाए। किसानों को अब रात्रि में 2 बजे से प्रातः 7 बजे तक, प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक एवं अपरान्ह 12 बजे से सांय 5 बजे तक तीन ब्लॉक में बिजली आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन तीनों ब्लॉक में किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और इसमें किसी तरह की कोताही नही बरती जाए। किसानों को बिजली आपूर्ति ब्लॉक में किए गए बदलाव से दिन के दो ब्लॉक का समय अपरान्ह 12 बजे से 3 बजे तक एक साथ आने की वजह से बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के लिए बढी हुई मांग को एनर्जी एक्सचेंज से बिजली खरीद कर पूरा करने के निर्देश दिए गए।

ऊर्जा राज्य मंत्री ने राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के सीएमडी को निर्देश दिए कि प्रदेश की उत्पादन इकाईयों से प्रतिदिन 5000 मेगावाट विद्युत उत्पादन हेतु हर संभव प्रयास किए जाए। वर्तमान में उत्पादन निगम की इकाइयों से लगभग 4000 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है। उन्होंने तीनों डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशकों को निर्देश दिए कि कन्ज्ूयमर कॉल सेन्टर पर दर्ज होने वाली शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। किसानों द्वारा बिजली की समस्या को कॉल सेन्टर पर दर्ज कराने हेतु टोल फ्री नम्बर का व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाए। इसके साथ ही टोल फ्री नम्बर को जीएसएस, उपखण्ड कार्यालय एवं एफआरटी व्हीकल पर भी प्रदर्शित किया जाए, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली शिकायतें दर्ज कराने में किसी प्रकार की समस्या नही हो।

Related posts

बीते एक पखवाड़े (last fortnight) में राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) की कुल 142 सम्पत्तियां (properties) बिकीं, मिला 90 करोड़ रुपये का राजस्व (revenue)

admin

भारत टी-20 क्रिकेट का सिरमौर, विश्वकप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया

Clearnews

नीनामा लाईमस्टोन ब्लॉक की सफल नीलामी, सरकार को 50 साल में मिलेंगे 9981 करोड़ रुपए

admin