जयपुर

एलीट मिस राजस्थान(Elite Miss Rajasthan) 2021: फर्स्ट राउंड में 450 गर्ल्स ने मंच पर दिखाया कॉन्फिडेंस, सितम्बर में होगा ऑडिशन (Audition) का दूसरा राउंड (Second Round)

एलीट मिस राजस्थान (Elite Miss Rajasthan) 2021 सीज़न 8 के जयपुर ऑडिशन के पहले राउंड में करीब 450 गर्ल्स ने ऑडिशन (Audition) में हिस्सा लिया। इन प्रतिभागियों ने वॉक और कॉन्फिडेंस के साथ जजों को इम्प्रेस किया। जजों ने इन प्रतिभागियों की पर्सनेलिटी के साथ उनके हुनर को भी परखा। अब दूसरा राउंड (Second Round) सितम्बर में होगा

एलीट मिस राजस्थान के डारेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि रविवार, 29 अगस्त को हवा सड़क स्थित होटल हिल्टन में आयोजित इस सौंदर्य प्रतियोगिता में जयपुर के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों से गर्ल्स ने पार्टिसिपेट किया। इस दौरान गर्ल्स ने अपनी स्टाइल, एटीट्यूड, कम्युनिकेशन स्किल्स के साथ प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाने की कोशिश की।

सभी गर्ल्स को परखने के लिए जजों के तौर एक्ट्रेस और एलीट मिस राजस्थान की फाउंडर मेंबर चार्वी तान्या दत्ता, एक्ट्रेस आकांशा भल्ला,  सुपरमॉडल मोना गौतम, सोनाक्षी चानना,  नूपुर झांकल मौजूद रहीं। वहीं सभी गर्ल्स को हौसला देने के लिए शो के डायरेक्टर्स गौरव गौड़, यशील पंडेल, अजित सोनी, अनिल भट्टर उपस्थित रहे।

गौड़ का कहना, ‘हर साल के साथ ‘एलीट मिस राजस्थान’ राजस्थान के हुनर को प्रस्तुत करने वाला एक बहुत बड़ा मंच बन रहा है। ऐसे में गर्ल्स का इतना उत्साह देखना हमारे लिए काफी ख़ुशी की बात है। शो में सभी चयनित की जाने वाली गर्ल्स अब जयपुर ऑडिशन के दूसरे और आखरी राउंड में सीधा हिस्सा लेगी। कोरोना काल में आयोजित करने के साथ ही हम शो में वायरस फ्री वातावरण रखने के लिए हर मुमकिन कदम उठाते रहे हैं। फिर चाहे उसमें बायो सिक्योर बबल हो, या फिर मास्क और सैनिटाइज़र। इसी के साथ शो के खास नियम में सोशल डिस्टेंसिंग और सभी लोगों के लिए ‘नो मास्क नो एंट्री’ प्रावधान भी रखा गया था। शो का फिनाले अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा।’

Related posts

वन विभाग से स्वीकृतियों के प्रकरण शीघ्र निस्तारित करें

admin

26 फरवरी को जयपुर रेल मंडल को मिलेंगी बड़ी सौगात, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

Clearnews

नारद जयंती पर वीएसके फाउंडेशन ने किया श्रेष्ठ पत्रकारों को सम्मानित

Clearnews