तकनीकवाशिंगटन

एलन मस्क ने एक्स पर ब्लू टिक के पैसे वसूलने का फैसला लिया वापस…अब मिलेगा मुफ्त बशर्ते…!

एलन मस्क नाम के उद्यमी को दुनिया में सब पहचानते हैं और विशेषतौर पर वे जो अत्याधुनिक गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं। एलन को सभी उनके क्रांतिकारी फैसलों के लिए जानते हैं। बता दें कि कुछ समय पहले उन्होंने ‘X’ टेकओवर किया था। इसके कुछ समय बाद उन्होंने फैसला किया था कि एक्स पर ‘ब्लू टिक’ यूजर्स को खरीदना पड़ेगा। लेकिन, बता दें कि अब एलन मस्क ने ये फैसला वापस कर लिया है। अपने नये फैसले के तहत उन्होंने अब एक बार फिर इसे यूजर्स को फ्री में वापस करने की बात कही है। लेकिन, ब्लू टिक हासिल करने के लिए यूजर्स को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।
एक्स पर ब्लू टिक को लेकर एलन मस्क ने यह जानकारी साझा की है। उनके द्वारा दी गई जानकारी से पता चलता है कि ‘X’ पर ब्लू टिक हासिल करने के लिए पैसा तो अदा तो करना होगा लेकिन अभी इसे कुछ लोगों के लिए फ्री कर दिया गया है। एलन मस्क के मुताबिक अगर आप भी इसे हासिल करना चाहते हैं तो आपके पास 2500 वेरिफाइड सब्सक्राइबर्स होने चाहिए और इसके बाद आपको प्रीमियम फीचर फ्री मिल जाएगा। वहीं, 5000 फॉलोअर्स होने की स्थिति में प्रीमियम प्लस फीचर बिल्कुल फ्री मिलने वाला है।
इस स्थिति में कहा जा सकता है कि अब यूजर्स को 11 डॉलर प्रति महीना देने की जरूरत नहीं है क्योंकि एलन मस्क की तरफ से इस फैसले को वापस ले लिया गया है। ये खुद में बड़ा फैसला है और कहा जा सकता है कि अब इसकी वजह से लोगों के पैसों की काफी बचत होने वाली है। इसी तरह एक्स ‘ एक्वायर करने के कुछ ही महीनों बाद वेरिफिकेशन स्कीम लाई गई थी। लेकिन अब इसे वापस लेने का भी फैसला लिया गया है।

Related posts

गुरु पूर्णिमा पर मंत्रों से गूंज उठा अमेरिका का टेक्सास…10 हजार लोगों ने एकसाथ पढ़े गीता के 700 श्लोक, देखें Video

Clearnews

जो बिडेन ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से खुद बाहर किया, भारतवंशी कमला हैरिस होंगी डेमोक्रेटिक पार्टी की नयी प्रत्याशी

Clearnews

ट्रंप और बाइडेन के बीच बहस में किसकी हुई जीत? जानें, सर्वे में शामिल लोगों ने क्या कहा

Clearnews