कारोबारताज़ा समाचार

राजस्थान की प्रत्येक पंचायत समिति में लगवाए जाएंगे रोजगार मेले

जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा युवा स्वयं का उद्यम लगाकर रोजगार प्रदाता बन सकें। रावत ने मंगलवार को अलवर के बानसूर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग अलवर, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा आईटीआई बानसूर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने रोजगार शिविर में आई एमएस पैडगेट इलैक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि नोएडा द्वारा चयनित 207 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।

उन्होंने कहा कि राज्य की प्रत्येक पंचायत समिति में इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन कराया जाएगा ताकि युवाओं को रोजगार के अधिकाधिक अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर प्रकार के उद्योग लगाने में अकल्पनीय छूट प्रदान कर रही है। राज्य सरकार चाहती है कि युवा अपना खुद का उद्योग स्थापित करे। सरकार ने ऎतिहासिक नीतिगत निर्णय लेकर नए लगने वाले उद्योगों के लिए 5 साल तक किसी भी प्रकार के निरीक्षण से छूट प्रदान की है।

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए संचालित मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना समेत अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। उनकी मंशा है कि हर जरूरतमंद को रोजगार मिल सके। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वर्तमान समय में उद्योगों की मांग के अनुसार अपने आपको हुनरमंद बनाए। आईटीआई के अधीक्षक शुभी मिश्रा ने आगन्तुकों का आभार जताते हुए कहा कि यहां समय-समय पर विभिन्न कम्पनियों को आमंत्रित कर रोजगार मेले लगवाए जाएंगे।

Related posts

Lapland Slot Remark mrbet 400 bonus & United kingdom Extra

admin

When you yourself have a great backed government financing otherwise a beneficial Perkins loan, the fresh You

admin

LittlePeopleMeet Evaluation 2021

admin