जयपुरटेक्नोलॉजी

नेशनल इंजीनियर्स डे: पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय अभियंता दिवस

राष्ट्रीय अभियंता दिवस के अवसर पर शुक्रवार 15 सितंबर को राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण मुख्यालय पर विभागीय अभियंताओं एवं कार्मिकों द्वारा भारत रत्न एम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा को माला पहनाकर उन्हें याद किया गया। इस दौरान मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव संजीव माथुर ने कहा कि भारत रत्न एम विश्वेश्वरैया द्वारा इंजीनियरिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए,उनकी याद में आज देश इंजीनियर्स दिवस मना रहा है। उन्होंने सभी को अभियंता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभियंता किसी भी देश व प्रदेश के विकास व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैँ, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम राष्ट्र निर्माण में पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से अपना योगदान दें।
माथुर ने कहा कि आज का यह दिन उन सभी अभियंताओं की मेहनत को सलाम करने का दिन है, जिनके अथक प्रयासों और खोजों की बदौलत आमजन का जीवन सुगम हुआ है। उन्होंने कहा कि हम सभी यह प्रण लें की राज्य सरकार की प्रदेश को 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने में अभियंता पूर्ण निष्ठा और लगन से कार्य कर इस मिशन को सफल बनायेंगे।
इस दौरान भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया को और उनके राष्ट्र निर्माण के योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता (एनएच) डीआर मेघवाल, मुख्य अभियंता (गुण नियंत्रण) मुकेश भाटी और विभागीय अभियंता और कार्मिक उपस्थित रहे।

Related posts

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin

अपराध बढऩे का प्रमुख कारण बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी, केंद्र का इस ओर ध्यान नहीं-गहलोत

admin

11 वर्षों के बाद जयपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 यात्रियों के लिए पुनः शुरू, उद्घाटन करते हुए सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में विमानन क्षेत्र को कर रही सुदृढ़

Clearnews