People who made it BIG

बड़ी से बड़ी परेशानी में भी सफलता का सूत्र खोज ही लेते हैं युवा उद्यमी गौरव गौड़

जीवन में जो कुछ लोग बड़ी से बड़ी परेशानी में भी सफलता का सूत्र खोज ही लेते हैं। वे अपनी सोच पॉजिटिव रखते हैं, किसी विफलता से घबराते नहीं बल्कि परेशानी में भी आगे बढ़ने का मौका ढूंढ ही लेते हैं। कुछ ऐसी ही फितरत रखते हैं राजस्थान के उभरते हुए युवा उद्यमी गौरव गौड़। क्लियरन्यूज डॉट लाइव ने अपनी विशेष लेखों की श्रृंखला People who made it BIG के तहत गौरव गौड़ से विशेष बातचीत की। पेश है इस बातचीत के कुछ अंश..

बहुमुखी प्रतिभा के धनी

जोधपुर में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद गौड़ ने जयपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्ष 2002 में दाखिला लिया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी गौरव गौड़ ने क्रिकेट भी खेला और रणजी ट्रॉफी के कुछ मैचों में राजस्थान का प्रतिनिधित्व भी किया। तब खेल को करियर बनाना बहुत जोखिम भरा हुआ करता था। हालांकि गौरव को खेल के आधार पर सरकारी नौकरी भी मिली किंतु वह नौकरी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिहाज से गौरवशाली नहीं थी।

स्वाभिमानी गौरव को आखिर वह नौकरी कैसे पसंद आती, सो नौकरी छोड़ जुट गये अन्य काम में। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ इंटीरियर डिजाइनिंग की भी पढ़ाई की थी। इसीलिए उन्होंने पढ़ाई के बाद एक मित्र के साथ पढ़ाई 2002 ओ रियल इमेजिनेशन फर्म के जरिये इंटीरियर डिजाइनिंग का काम भी शुरू किया और फिर उसे सफलतापूर्व आगे भी बढ़ाया।

महेंद्र सिंह धोनी की तरह कूल और अपनी बात पर दृढ़ रहने वाले

वर्ष 2006-7 में गौरव ने एमबीए की डिग्री भी हासिल की। देखने में खूबसूरत गौरव को पढ़ाई के साथ मॉडलिंग का शौक भी रहा। फैशन के प्रति रुझान होने से उन्होंने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की तरह लंबे-लंबे बाल भी रखे हुए थे। धोनी की तरह ही वे कूल रहते हैं और अपनी बात पर दृढ़ रहते हैं। एक बार उनके मॉडलिंग के शौक ने उन्हें जीवन में एक ऐसा जोरदार झटका दिया कि उनके जीवन की दिशा ही बदल गई।

एक जाने-माने फैशन डिजाइनर ने उन्हें अपने शो के लिए बुलाया और रैंप वॉक पर जाने से पहले ही ड्रेस पहने-पहनाये गौरव को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। कारण बताया गया लंबे बालों का होना। गौरव ने शो पर अपने कुछ दोस्तों को भी बुला रखा था। उनके सामने इस तरह शो से अचानक निकाले जाने से गौरव के दिल को बड़ी ठेस पहुंची और उसी समय उन्होंने एक दृढ़ प्रतिज्ञा की, ‘मुझे मॉडलिंग से रोकने का प्रतिकार मैं मॉडल बनाकर दिखाऊंगा।’

एक बार जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं

आदतन गौरव थोड़े जिद्दी स्वभाव के हैं या कह सकते हैं कि जिंदगी में जो पाने की ठान लेते हैं, उसे पाकर ही दम लेते हैं। फैशन शो से निकाले जाने से निराश गौरव ने शुरू किया एलीट मिस राजस्थान शो जो अब राजस्थान का पहले नंबर का और भारत का पांचवे नंबर का शो बन चुका है। इस शो की प्रतिभागी मिस फेमिना प्रतियोगिता में भागीदारी करती रही हैं। मॉडलिंग में अपना करियर बनाने वाली युवतियां इस शो का बेसब्री से इंतजार करती हैं।

अब तक गौरव एक हजार से अधिक मॉडल्स को तैयार करके आगे बढ़ा चुके हैं। राजस्थान की अनेक सफल मॉडल्स उन्हें अपना मेंटर मानती हैं। गौरव उस व्यक्ति के लिए फैशन शो कर चुके हैं, जिसने उन्हें अपने फैशन शो से बाहर निकाला था।

ब्राइडल फैशन वेयर फ्यूशिया का सफल संचालन

गौरव ब्राइडल फैशन वेयर ब्रांड फ्यूशिया भी संचालित करते हैं। इंस्टाग्राम पर गौरव का वेरिफाइड अकाउंट है और राजस्थान में फैशन इंडस्ट्री में अन्य किसी के पास ऐसा ब्लू टिक वाला अकाउंट नहीं है। और, ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने जीवन में मिली नकारात्मकता को प्रेरणा का कारण बनाया और फैशन की दुनिया में वो मुकाम हासिल किया जो राजस्थान में चंद लोगों को ही हासिल है।

Related posts

कभी हार नहीं मानते स्वभाव से भी खिलाड़ी दिग्विजय भंडारी!

admin

एक सरदार का असरदार काम

admin

आमजन के भरोसे की डॉक्टर मीनाक्षी जोशी

admin