जयपुरताज़ा समाचार

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) बनी देश की बेटी (country’s daughter) हरनाज कौर संधु (Harnaaz Kaur Sandhu) पर हर भारतीय (Indian) को नाज

देश के हर घर मे खुशी का माहौल है। देश की बेटी (country’s daughter) हरनाज कौर संधु(Harnaaz Kaur Sandhu)  को इजरायल में आयोजित 70वें मिस पेजेंट प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया है। दक्षिण अफ्रीका और पराग्वे की प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए संधु ने मिस यूनिवर्स (Miss Universe) यानी ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज पहना और हर भारतीय (Indian) को गौरवान्वित किया। संधु से पूर्व भारत की लारा दत्ता ने 21 साल पहले मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।

संधु मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर की हैं। अपनी स्कूली पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से पूरी करने वाली संधु वे चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा हैं। वे पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की की पढ़ाई कर रही हैं।

इक्कीस वर्षीय हरनाज कौर संधू मॉडलिंग के अतिरिक्त तैराकी, घुड़सवारी, अभिनय और नृत्य में भी रुचि रखती हैं। उन्हें अभिनय पसंद है और वे कहती हैं कि भविष्य में कभी मौका मिला तो वे हिन्दी फिल्मों में जरूर काम करना चाहेंगी। वे पंजाबी फिल्मों में ‘पाऊ बारां’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। इन दोनों फिल्मों को अभिनेत्री और अब फिल्म निर्माता उपासना सिंह तैयार कर रही हैं।

हरनाज की मां रविंदर कौर संधू ने अपनी बेटी की जीत पर कहा कि ‘ यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। मैं बयां नहीं कर सकती कि मैं कितनी खुश हूं। वह हमेशा बहुत सक्रिय और दृढ़निश्चयी रही है। उसके शिक्षकों और प्रिंसिपल ने उसका बहुत समर्थन किया है।’

इसके अलावा पूर्व मिस यूनिवर्स ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि हरनाज कौर संधु पर हर हिंदुस्तानी को नाज है। संधु को नेहा धूपिया, लारा दत्ता ने भी मिस यूनिवर्बस का खिताब जीतने पर बधाई दी है।

Related posts

कोटा (Kota)में मेडिकल (medical) की तैयारी कर रही छात्रा (Student) ने हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या(suicide)

admin

भारतीय जैन संघटना की ओर से 700 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर (oxygen Concentrator) का वर्चुअल लोकार्पण, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा समर्पण एवं सेवा भावना राजस्थानियों की पहचान

admin

निरोगी राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए प्रदेश में 8 राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना

Clearnews